Monday, April 7, 2025
Google search engine
HomeNationalबेटी से भीख मंगवाकर शराब पीने वाले शख्‍स ने पत्‍नी को जिंदा...

बेटी से भीख मंगवाकर शराब पीने वाले शख्‍स ने पत्‍नी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर 


ऐप पर पढ़ें

Husband burns Wife: शराबी पति ने परिजनों के सहयोग से पत्नी को जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई गई है। घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति, सास और उसके चार देवरों के खिलाफ उत्पीड़न और जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

घटना 23 फरवरी रात की है। उमेश पुत्र फकीरेलाल निवासी कर्नलगंज फतेहगढ़ फर्रुखाबाद ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि उन्होंने अपनी पुत्री पूजा की शादी 16 वर्ष पूर्व मैनपुरी शहर के गुरुद्वारा गली निवासी मदन दत्त के साथ की थी। पिता की मौत होने के बाद मदन दव जूनियर हाई स्कूल अघार वाली गली में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत हो गया। पीड़ित का कहना है कि मदन दत्त शराब पीता है। उसकी पुत्री तीन बच्चियों की मां है। जिनका भरण पोषण नहीं हो पा रहा। आरोप लगाया कि मदन दत्त उसकी पुत्री पूजा से सड़क पर भीख मंगवाता है और उसके पैसे से शराब पी लेता है। पिता ने आरोप लगाया कि 23 फरवरी को दामाद मदनदत्त ने अपने परिजनों के सहयोग से ज्वलनशील पदार्थ डालकर अपनी पत्नी पूजा को आग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से जलकर घायल हो गई। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

पुलिस आरोपियों की तलाश में दे रही दबिश

घटना की तहरीर पर पति मदन दत्त, देवर लक्की, आकाश, विकास,, तथा विक्की सभी निवासीगण गुरुद्वारा वाली गली मोहल्ला अग्रवाल कोतवाली मैनपुरी के खिलाफ पुलिस ने उत्पीड़न और जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments