
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
हंसने-हंसाने का सिलसिला चलता रहना चाहिए। इससे ना केवल स्ट्रेस दूर होता है बल्कि चेहरे पर भी रौनक बढ़ती है। साथ ही अगर आप जोक्स और चुटकुले सुनाते हुए दोस्तों की महफिल में बैठते हैं तो हर कोई आपसे इंप्रेस भी हो जाता है। तो अगर आप अपनी पर्सनैलिटी को खुशमिजाज बनाना चाहते हैं तो इन मजेदार जोक्स को जरूर पढ़कर सुनाएं।
Jokes In Hindi
बेटा (पापा से)- कार की चाबी दो कॉलेज जाना है फंक्शन है…….।
पापा कार क्यों…..?
बेटा-10 लाख की गाड़ी में जाउंगा तो शान बढ़ेगी।
पापा-ये ले 10 रुपये 30 लाख की बस में जाएगा तो ज्यादा शान बढ़ेगी……।
टीचर- अगर तुम अपना कैरेक्टर सुधारना चाहते हो तो अपनी टीचर को मां समझो।
पिंकू- लेकिन मैडम इससे तो हमारे पापा का कैरेक्टर खराब होगा……
मैडम बेहोश हैं…….
संता गर्लफ्रेंड के साथ पहली बार डेट पर गया…….
संता- यह मेरी पहली डेट है…..
डार्लिंग, कोई गलती या कमी रह जाए तो छोटा भाई
समझकर माफ कर देना….
गर्लफ्रेंड बेहोश है
[ad_2]
Source link