हाइलाइट्स
स्नेक प्लांट लगाने से रिश्तों में मिठास आती है.
ये पौधा घर में सकारात्मकता बढ़ाता है.
Vastu Tips For Snake Plant : आजकल बहुत से लोग इनडोर और आउटडोर प्लांट्स लगाकर अपने घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं. ये पौधे न सिर्फ घर की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं बल्कि इनको घर में रखने से आपके भाग्य पर भी सकारात्मक असर देखने को मिलता है. इसका शुभ प्रभाव बना रहे इसके लिए सही दिशा और जगह का चुनाव करना बहुत जरूरी है, नहीं तो इसके अशुभ परिणाम भी प्राप्त हो सकते हैं. आइए जानते हैं घर में स्नेक प्लांट रखने की सही जगह और दिशा के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. किस दिशा में रखें स्नेक प्लांट
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में स्नेक प्लांट सही दिशा में रखा जाए तो यह आपके लिए तरक्की के द्वार खोल सकता है. इस पौधे को आप घर की दक्षिण, दक्षिण-पूर्व या फिर पूर्व दिशा में रख सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि स्नेक प्लांट को कभी भी डायरेक्ट धूप में ना रखें. ऐसी जगह पर रखें, जहां पर हल्की-हल्की धूप आती हो.
यह भी पढ़ें – सपने में किसी महिला को नृत्य करते देखने का क्या है मतलब? 5 तरह के सपने, जो करते हैं बहुत कुछ बयां
2. किस जगह रखना शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, स्नेक प्लांट को बेडरूम में रखना शुभ होता है. ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता बनी रहती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. इस बात का ध्यान रखें कि स्नेक प्लांट को बेड के बिल्कुल सामने कभी ना रखें. इसे हमेशा बेड के साइड में ही रखना शुभ माना गया है.
3. कहां नहीं रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार स्नेक प्लांट को कभी भी किसी टेबल या किसी अन्य पौधे के साथ ना रखें. इसका गमला हमेशा जमीन पर ही रखना चाहिए. स्नेक प्लांट को बाथरूम में रखने से भी बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें – भगवान श्रीकृष्ण की कुंडली में था कालसर्प दोष, इसलिए धारण किया मोरपंख, लेकिन ये 5 वजहें भी हैं रोचक
4. स्नेक प्लांट लगाने के लाभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में स्नेक प्लांट लगा होता है, वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. घर से नकारात्मकता दूर होती है और रिश्तों में मधुरता बनी रहती है. स्नेक प्लांट घर में फैले तनाव को दूर करने में मददगार है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 14:02 IST