Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalबेरोजगारी और महंगाई के चलते संसद की सुरक्षा में हुई चूक, राहुल...

बेरोजगारी और महंगाई के चलते संसद की सुरक्षा में हुई चूक, राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा


ऐप पर पढ़ें

संसद की सुरक्षा में हुई चूक के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई को जिम्मेदार ठहराया है। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। राहुल ने कहा, ‘सुरक्षा में चूक जरूर हुई है मगर सवाल है कि यह क्यों हुआ? देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। यह देश भर में उबल रहा है। मोदी सरकार की नीतियों के कारण हिन्दुस्तान में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। सुरक्षा में चूक जरूर हुई है लेकिन इसके पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई है।’

वहीं, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि BJP संसद में सुरक्षा से जुड़े मुद्दे का राजनीतिकरण कर इस गंभीर मामले को बेवजह राजनीति रंग दे रही है। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में कहा कि विपक्ष नहीं बल्कि भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन है और दिल्ली पुलिस ने न्यायालय में कहा कि यह आतंकवादी हमला है जबकि विपक्ष बराबर इसे सुरक्षा में चूक का मुद्दा बता रहा है, इसलिए विपक्ष नहीं बल्कि भाजपा इसका राजनीतिकरण कर रही है।

‘संसद पर बड़े पैमाने पर खर्च किया पैसा फिर भी…’ 

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार दावा करती है कि नया संसद भवन दुनिया का सबसे सुरक्षित भवन है। संसद के इस भवन के निर्माण पर आर्थिक संकट के दौर में भी बड़े पैमाने पर पैसा खर्च किया गया है। उन्होंने सवाल किया कि जिस सांसद ने इन युवकों को पास दिया था वह कौन है। इससे बड़ी बात यह है कि सुरक्षा के मुद्दे को लेकर आवाज उठाने वाले सांसदों को सदन से निलंबित किया जा रहा है और जिस सांसद ने युवकों को संसद भवन का पास दिया उनके खिलाफ कुछ नहीं हो रहा है।

13 दिसंबर को संसद भवन में क्या हुआ

गौरतलब है कि 13 दिसंबर को शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान 2 युवक सदन में प्रवेश कर गए। दोनों युवक दर्शक दीर्घा से कूदे थे। कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। दोनों युवकों को सांसदों ने पकड़ा। इसके बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। संसद की कार्यवाही के वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी एक बेंच से दूसरे बेंच पर जा रहे थे। भागते हुए एक युवक ने जूते से स्प्रे निकाला, स्प्रे से पीला धुआं निकलने लगा।

(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments