ऐप पर पढ़ें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आपराधिक मानहानि मामले में अपनी दोषसिद्धि और सजा को चुनौती देते हुए सत्र अदालत में अपील दायर की और उन्हें जमानत दे दी गई। राहुल को ‘मोदी उपनाम’ के जुड़ी उनकी 2019 की टिप्पणी के लिए निचली अदालत ने 2 साल की जेल की सजा सुनाई थी। अब राहुल को मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने की जरूरत नहीं होगी। वहीं, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मिलने सोमवार को उनके घर पहुंचे। इस मुलाकात के बाद सिद्धू ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की 5 बड़ी खबरें…
मित्रकाल में सत्य मेरा हथियार, बेल मिलते ही राहुल गांधी ने दिखाए तेवर
मोदी सरनेम मामले में सूरत की सेशन कोर्ट से बेल मिलने के बाद राहुल गांधी ने अपने तेवर दिखाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सत्य ही मेरा हथियार है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!’ राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने आज 13 अप्रैल तक के लिए जमानत दे दी है। इसके अलावा अगली सुनवाई भी उसी दिन होगी। पढ़ें पूरी खबर…
कर्नाटक का किंगमेकर बनेगी JDS?
2018 का कर्नाटक विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने सिद्धारमैया के चेहरे पर लड़ा, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, वोट शेयर के मामले में पार्टी का प्रदर्शन ‘ऐतिहासिक’ रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब चार दशक में ऐसा पहली बार हुआ जब यहां कांग्रेस के वोट शेयर पर बढ़ोतरी दर्ज की गई। कांग्रेस का वोट शेयर 2013 के 36.59% से बढ़कर 2018 में 38.14% पर जा पहुंचा। JD(S) के वोट शेयर पर नजर डालें तो 2008 के बाद से ही इसमें एक निरंतरता देखी गई है जो कि 18-20% के बीच है। पढ़ें पूरी खबर…
कांशीराम का नाम ले अखिलेश का मायावती पर तंज
रायबरेली के एक कॉलेज में बसपा के संस्थापक कांशीराम की प्रतिमा का अखिलेश यादव ने अनावरण किया है। इस मौके पर अखिलेश यादव ने एक तरफ कांशीराम और लोहिया की विचारधारा को एक बताते हुए दलितों को भी साधने का प्रयास किया तो वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला भी बोला। अखिलेश यादव ने कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण पर मायावती की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि कांशीराम ने जिस बसपा को बनाया, आज उनकी प्रतिमा लगने पर उसके नेता ही आपत्ति जता रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
क्यों अचानक PM मोदी पर पर्सनल अटैक कर रहे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर काफी आक्रामक दिखते हैं। हाल के समय में कई बार उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ ऐसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया जिनसे आमतौर पर कट्टर राजनीतिक विरोधी भी परहेज करते हैं। 2017 में दिल्ली नगर निगम और पंजाब विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद से पीएम मोदी पर सीधा प्रहार से बचते रहे केजरीवाल की ओर से अचानक बेहद तीखे शब्दों के इस्तेमाल ने राजनीतिक जानकारों को भी हैरान किया है। पढ़ें पूरी खबर…
मूसेवाला के घर पहुंचे सिद्धू, हत्या के बाद पहली मुलाकात
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मिलने सोमवार को उनके घर पहुंचे। इस मुलाकात के बाद सिद्धू ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘सरकार कोई भी हो… सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि लोगों की जान की रक्षा करना। मैं पूछना चाहता हूं कि यहां की सरकार अपराध से रक्षा करती है या अपराध करती है?’ पढ़ें पूरी खबर…