Home Tech & Gadget बेस्ट कैमरा वाला सस्ता फोन ला रही है Google, इतनी होगी कीमत और जबर्दस्त होंगे फीचर्स

बेस्ट कैमरा वाला सस्ता फोन ला रही है Google, इतनी होगी कीमत और जबर्दस्त होंगे फीचर्स

0
बेस्ट कैमरा वाला सस्ता फोन ला रही है Google, इतनी होगी कीमत और जबर्दस्त होंगे फीचर्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

टेक कंपनी गूगल अपनी पिक्सल सीरीज का नया अफॉर्डेबल मॉडल Google Pixel 7a लॉन्च करने को तैयार है। इस डिवाइस को 10 मई को गूगल की एनुअल I/O डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में पेश किया जाएगा, यानी कि सिर्फ दो सप्ताह बाद इसे मार्केट में उतारा जाएगा। लीक्स और अफवाहों के चलते रिपोर्ट्स में इस फोन से जुड़ी काफी जानकारी पहले ही सामने आ गई है। उम्मीद है कि इसे डिवाइस को Pixel 6a के मुकाबले ढेरों अपग्रेड्स के साथ उतारा गया है। 

सामने आया है कि Pixel 7a में यूजर्स को बड़ी बैटरी के अलावा 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला बड़ा डिस्प्ले और बेहतर रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। सामने आया है कि Pixel 7a में गूगल का इन-हाउस Tensor G2 प्रोसेसर मिल सकता है। कंपनी Pixel 6 सीरीज से ही अपना इन-हाउस चिपसेट यूजर्स को दे रही है। नए अफॉर्डेबल स्मार्टफोन में यूजर्स को LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकता है। कयास लग रहे हैं कि इस डिवाइस को गूगल मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाने वाली है। इसके प्राइस डीटेल्स भी लीक हुए हैं। 

Google सुन रही है आपकी सारी बातें, अपने फोन में फौरन ऑफ कर दें ये सेटिंग्स

Pixel 7a के संभावित स्पेसिफिकेशंस

नए फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ मिल सकता है और इसे Pixel 6a के 60Hz डिस्प्ले के मुकाबले 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। लीक्स में दावा किया गया है कि Pixel 7a में 4410mAh की बैटरी मिल सकती है। पुराने Pixel 6a में मिलने वाली 4306mAh बैटरी के मुकाबले यह भी एक अपग्रेड हो सकता है। इस डिवाइस को 18W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है लेकिन बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर नहीं दिया जाएगा। 

नए गूगल पिक्सल फोन में मिलने ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64MP Sony IMX787 प्राइमरी कैमरा लेंस शामिल होगा। यह Pixel 6a में मिलने वाले 12.2MP मेन कैमरा लेंस के मुकाबले अपग्रेड हो सकता है। सेटअप में 12MP अल्ट्रावाइड Sony IMX712 सेकेंडरी सेंसर भी मिल सकता है। नए 5G फोन को गूगल ब्लू, कार्बन, कॉटन और जेड कलर वेरियंट्स में उपलब्ध हो सकता है। Pixel 6a की तरह ही इस फोन में भी IP67 रेटिंग मिल सकती है। 

रातभर की चार्जिंग और सस्ते चार्जर का यूज, आपके फोन की बैटरी खराब कर देंगी ये गलतियां

इतनी होगी Pixel 7a फोन की कीमत

नए अफॉर्डेबल पिक्सल स्मार्टफोन को US मार्केट में 450 डॉलर (करीब 37,100 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उतारा जा सकता है। इसकी कीमत 500 डॉलर (करीब 41,200 रुपये) तक जा सकती है। लीक्स में संकेत मिले हैं कि Pixel 7a की कीमत पिछले Pixel 6a के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। हालांकि, भारत में इसकी टक्कर दूसरे मिडरेंज डिवाइसेज से होगी और गूगल बड़े स्मार्टफोन मार्केट शेयर पर कब्जा करना चाहेगी।

[ad_2]

Source link