
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक ब्रैंड Realme की ओर से हाल ही में Realme Pad 2 टैबलेट लॉन्च किया गया है, जिसे कंपनी ने बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया है। लॉन्च के चंद दिनों बाद आज 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को इस टैबलेट पर खास डिस्काउंट ऑफर्स का फायदा मिल रहा है। 26 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाली प्री-बुकिंग के बाद इस टैबलेट की पहली ओपेन सेल 1 अगस्त से शुरू होगी।
Realme Pad 2 प्री-बुक करने का मौका ग्राहकों को Flipkart और Realme India की वेबसाइट पर दिया जा रहा है। प्री-बुकिंग ऑफर्स की बात करें तो इस टैबलेट पर 500 रुपये का कूपन अप्लाई करने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा ICICI, SBI और HDFC बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट अलग से मिलेगा। इसके अलावा SBI कार्ड्स और HDFC कार्ड्स के साथ 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दिया जा रहा है। स्टूडेंट्स 500 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं।
10 हजार रुपये से कम में Realme का iPhone जैसा फोन, 108MP कैमरा भी
इतनी रखी गई Realme Pad 2 की कीमत
कंपनी नए टैबलेट को दो रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में लेकर आई है। पहले 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 19,999 रुपये रखी गई है, जिसे डिस्काउंट के बाद 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टैबलेट के टॉप वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये है, जिसे ग्राहक डिस्काउंट के बाद 20,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
ऐसे हैं Realme Pad 2 के स्पेसिफिकेशंस
नए टैबलेट में रियलमी ने 11.5 इंच का फुल-स्क्रीन डिस्प्ले 2000×1200 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया है, जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 450nits की पीक ब्राइटनेस और 85.2 पर्सेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। इसके बड़े डिस्प्ले में एक बिलियन से ज्यादा कलर्स और DC डिमिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। टैबलेट में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज स्पेस दिया गया है। यह इंस्पिरेशन ग्रीन और इमैजिनेशन ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
रियलमी फोन पर मिल रही है अतिरिक्त वारंटी और सुरक्षा, ऐसे मिलेगा फायदा
Realme Pad 2 में Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 मिलता है और डायनमिक रैम फीचर के साथ इसकी रैम 16GB तक बढ़ाई जा सकती है। इस टैबलेट की बड़ी 8360mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। दावा है कि फुल चार्ज होने पर इस टैबलेट से 22 घंटे तक का डॉक्यूमेंट प्रोसेसिंग टाइम और 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिल सकता है। दमदार ऑडियो अनुभव के लिए इसमें Dolby Atmos पावर्ड क्वॉड स्पीकर्स सेटअप Hi-Res ऑडियो सपोर्ट के साथ मिलते हैं।
[ad_2]
Source link