Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeLife Styleबेस्ट लवर होते हैं मार्च में जन्मे लोग, महिलाएं होती हैं सजने-संवरने...

बेस्ट लवर होते हैं मार्च में जन्मे लोग, महिलाएं होती हैं सजने-संवरने की शौकीन, जानें इनके बारे में सबकुछ


हाइलाइट्स

मार्च महीने में जन्में लोग आकर्षक होते हैं.
ये लोग स्वभाव से बेहद इमोशनल भी होते हैं.
मार्च महीने में जन्में लोग करते हैं दूसरों की मदद.

March Born People: ज्योतिष शास्त्र के जरिए ज्योतिष (Astrology) के जानकार लोगों के व्यक्तित्व के बारे में, उनका भविष्य, खूबियां, कमियां, करियर और उनके भविष्य की जानकारी देते हैं. इसके लिए कुछ ज्योतिष कुंडली (Kundali) को आधार बनाते हैं, कुछ राशि को तो वहीं कुछ अंक ज्योतिष के आधार पर यह सब बताते हैं. ऐसे ही हर महीने में जन्में लोगों के व्यक्तित्व के बारे में भी ज्योतिष विधा द्वारा जानकारी दी जाती है. आइए आपको मार्च (March) माह में जन्मे लोगों के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी देते हैं. जानते हैं इनके व्यक्तित्व की अलग-अलग खूबियां और कमियों के बारे में.

1.आकर्षक होते हैं: मार्च में जन्मे व्यक्ति आकर्षक और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी होते हैं. इनका फ्रेंड सर्कल बड़ा होता है. इन्हें लोगों से मिलना-जुलना बेहद पसंद होता है.

2. घूमने के शौकीन: मार्च में जन्मे लोग घूमने के शौकीन होते हैं. इन्हें घूमने-फिरने और फिल्म देखने का बेहद शौक होता है.

3. मल्टी टैलेंटेड होते हैं: मार्च में जन्मे लोग मल्टी टैलेंटेड होते हैं. यह कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन करते हैं. इन लोगों की लोकप्रियता हर उम्र के लोग में देखी जा सकती है.

4. हंसमुख होते हैं: मार्च में जन्मे लोग अपनी समझदारी, हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के कारण जाने जाते हैं. यह लोग बेहद मेहनती होते हैं, परंतु इनसे कोई भी काम जोर जबरदस्ती नहीं कराया जा सकता. यह छोटी-छोटी बातों में खुश होने वाले होते हैं. इनका जीवन के प्रति सकारात्मक व्यवहार होता है.

5. बेस्ट लवर होते हैं: यह अपने पार्टनर के प्रति काफी सेंसिटिव और इमोशनल होते हैं, जिसके कारण यह बेस्ट लवर होते हैं. यह लोग अपनी फीलिंग शेयर करने में कभी संकोच नहीं करते. इन्हीं खूबियों की वजह से इनकी मैरिड लाइफ सक्सेसफुल रहती है.

6. मजाकिया स्वभाव के होते हैं: मार्च माह में जन्मे लोग मजाकिया स्वभाव के होते हैं. यह लोग उदास लोगों के लिए दवा का काम करते हैं. हांलकी इनके मूड का भरोसा नहीं होता ये पल में गुस्सा और पल में खुश होने वाले स्वभाव के होते हैं.

7. मददगार होते हैं: मार्च माह में जन्मे लोग मददगार होते हैं. इन लोगों को दूसरे का भरोसा जीत कर उनकी मदद करने में बेहद खुशी मिलती है.

8. क्रिएटिव होते हैं: यह लोग क्रिएटिव लाइन में अपना करियर बनाते हैं. ये स्कूल में भले ही एवरेज स्टूडेंट रहें, लेकिन इनकी दिमागी क्षमता को कोई भी चैलेंज नहीं कर सकता. मार्च में जन्मे व्यक्ति बड़े से बड़े काम बेहद सहजता से कर लेते हैं.

9. इमोशनल होते हैं: मार्च में जन्मे लोगों में दूसरों की बातें सुनने की अद्भुत क्षमता होती है. यह लोग बड़े ही इमोशनल होते हैं और कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते. इनमें दया भावना कूट-कूट कर भरी होती है.

ऐसे लोग भूलकर भी न पहनें रुद्राक्ष, मिल सकते हैं बुरे परिणाम, समझें धारण करने के नियम

10. सजने की शौकीन: मार्च में जन्मी महिलाएं सजने-संवरने की शौकीन होती हैं, साथ ही इनको एडवेंचर करना भी बेहद पसंद होता है. इनकी रूचि धर्म और अध्यात्म को जानने में भी काफी होती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Dharma Culture



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments