Friday, February 21, 2025
Google search engine
HomeHealthबेहद अनोखा फल, नाम भी नहीं सुना होगा, बीपी को करता है...

बेहद अनोखा फल, नाम भी नहीं सुना होगा, बीपी को करता है कंट्रोल, 5 बीमारियों का है रामबाण इलाज


हाइलाइट्स

बुद्धा हैंड एंटी-इंफ्लामेटरी होता है. यह आंत में सूजन को खत्म करता है. इतना ही नहीं बुद्धा हैंड स्टोमेक की लाइनिंग से बचाता है.
साइट्रस फ्रूट होने के कारण यह सांसों से संबंधित बीमारियों के इलाज में रामबाण साबित हो सकता है.

Health Benefits of Budha Hand: बुद्धा हैंड फल का नाम कितनों ने सुना है? हममें से अधिकांश लोगों ने इस अनोखे फल का नाम नहीं सुना है. लेकिन यह फल भारत और चीन के कुछ हिस्सों में मिलता है. भारत के नोर्थ ईस्ट में यह अनोखा फल पाया जाता है. यह फल भगवान बुद्ध की ध्यान मुद्रा वाले हाथ की तरह है, इसलिए इसे बुद्धा हैंड कहा जाता है. बुद्धा हैंड को बुशुकान भी कहा जाता है. टीओआई की खबर के मुताबिक बुद्धा हैंड साइट्रस फ्रूट होता है यानी विटामिन सी से भरा हुआ. इसका रंग नींबू के छिल्के की तरह होता है. यह खुशबूदार फल होता है. इस फल का जैम और मुरब्बा बनाया जाता है. बुद्धा हैंड से परफ्यूम भी बनाया जाता है. बुद्धा हैंड कई बीमारियों में रामबाण की तरह असर करता है.

बुद्धा हैंड के 5 रामबाण फायदे

1. पेन रिलीफ-न्यूज बाइट के मुताबिक बुद्धा हैंड का इस्तेमाल कई तरह के दर्द में किया जाता है. नोर्थ ईस्ट में दर्द में इसका इस्तेमाल सदियों से किया जाता है. बुद्धा हैंड में पेन रिलीविंग एजेंट कॉमारिन, बर्गाप्टेन, डायोसमिन और लिमोनिन पाया जाता है. यह एंटी-इंफ्लामेटरी गुण से भरा होता है जो हर तरह के सूजन को कम करता है. चाहे स्किन में कहीं कट जाए या चोट लगे या घाव हो या सर्जरी हो, हर तरह के दर्द में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

2. इंफेक्शन नहीं होने देता-बुद्धा हैंड कई तरह के इंफेक्शन को शरीर में होने से रोकता है. बुद्धा हैंड इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. बुद्धा हैंड में पोलीसैकराइड्स होता है जो हानिकारक बैक्टीरिया को मार देता है और इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है.

3. गैस्ट्रो समस्या से निजात-बुद्धा हैंड एंटी-इंफ्लामेटरी होता है. यह आंत में सूजन को खत्म करता है. इतना ही नहीं बुद्धा हैंड स्टोमेक की लाइनिंग से बचाता है. यह कॉन्स्टिपेशन, ब्लॉटिंग, डायरिया, क्रैंप और पेट दर्द से राहत दिला सकता है.

4. ब्लड प्रेशर कंट्रोल-बुद्धा हैंड वैसोडायलेटर की तरह काम करता है और कोरोनरी ब्लड वैसल्स को रिलेक्स पहुंचाता है. इसके साथ ही यह ब्लड वैसल्स में जमी गंदगी को भी दूर करता है. रिपोर्ट के मुताबिक बुद्धा हैंड ब्लड सर्कुलेशन को तेज कर स्ट्रोक और हार्ट अटैक से बचाता है.

5. सांसों से संबंधित परेशानियां दूर-साइट्रस फ्रूट होने के कारण यह सांसों से संबंधित बीमारियों के इलाज में रामबाण साबित हो सकता है. बुद्धा हैंड कफ को हरने वाले के रूप में काम करता है और वायुमार्ग को साफ करके अत्यधिक खांसी, कफ या सर्दी को दूर करता है. सांसों से संबंधित अन्य समस्याओं में यह बहुत कारगर है. बुद्धा हैंड त्वरित दर्द से राहत दिलाता है.

इसे भी पढ़ें-Weight Gain tips: लकड़ी की तरह सूखकर हो गए हैं कांटा, 5 वैज्ञानिक नुस्खे शरीर को बना देंगे गोला बदन, 1 महीने में दिखेगा फर्क

इसे भी पढ़ें- तेज उमस में पसीना से हो जाते हैं तर-बतर, 5 कमाल के टिप्स एक-एक रोम छिद्र को कर देंगे बंद, कहीं से नहीं निकलेगा पानी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments