Home Tech & Gadget बेहद कम कीमत में आए Redmi के नए बड्स, 10 मिनट की चार्जिंग में 90 मिनट तक चलेंगे

बेहद कम कीमत में आए Redmi के नए बड्स, 10 मिनट की चार्जिंग में 90 मिनट तक चलेंगे

0
बेहद कम कीमत में आए Redmi के नए बड्स, 10 मिनट की चार्जिंग में 90 मिनट तक चलेंगे

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

रेडमी ने मार्केट में अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए नए बड्स Redmi Buds 4 Active को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के ये लेटेस्ट TWS इयरबड्स कई शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। दमदार साउंड के लिए इनमें 12mm के ड्राइवर दिए गए हैं। खास बात है कि ये बड्स 10 मिनट की चार्जिंग में 90 मिनट तक चल जाते हैं। कंपनी ने नए बड्स की कीमत 1399 रुपये रखी है। आप इन्हें कंपनी के लिमिटेड टाइम पीरियड ऑफर में 1199 रुपये में खरीद सकते हैं। ये सेल के लिए 20 जून से mi.com के अलावा अमेजन इंडिया और शाओमी के रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

नए बड्स में दमदार ऑडियो क्वॉलिटी के लिए 12mm के ड्राइवर दिए गए हैं। हालांकि, इनमें कंपनी ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन नहीं दे रही, जिसकी कमी कुछ यूजर्स को खल सकती है। इनमें आपको केवल Environmental Noise Cancellation फीचर देखने को मिलेगा। रेडमी के ये नए बड्स IPX4 वॉटर रजिस्टेंस रेटिंग के साथ आते हैं। पिछले वर्जन के मुकाबले नए बड्स का साइज थोड़ा बड़ा है और इनका चार्जिंग केस भी अधिक राउंडेड है। बड्स की बैटरी जबर्दस्त है। 

कंपनी का दावा है कि ये चार्जिंग केस के साथ सिंगल चार्ज पर ये आराम से 30 घंटे तक चल जाते हैं। चार्जिंग केस की बैटरी 440mAh की है। वहीं, इन इयरबड्स की सिंगल चार्ज बैटरी लाइफ 5 घंटे तक की है। कंपनी की मानें तो ये बड्स 10 मिनट की चार्जिंग में 90 मिनट तक का म्यूजिक प्लेबैक दे देते हैं। गूगल फास्ट पेयर टेक्नोलॉजी से लैस इन बड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। नए बड्स में आपको टच कंट्रोल फीचर भी मिलेगा। रेडमी के ये बड्स बेस ब्लैक और एयर वाइट कलर ऑप्शन में आते हैं।  

ओप्पो के नए फोन में 48MP कैमरा और तगड़ा डिस्प्ले, प्रोसेसर भी दमदार

[ad_2]

Source link