Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetबेहद खुबसूरत डिज़ाइन वाले Realme 11 Pro 5G सीरीज की लॉन्च डेट...

बेहद खुबसूरत डिज़ाइन वाले Realme 11 Pro 5G सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म, फीचर्स का भी हुआ खुलासा


ऐप पर पढ़ें

Realme 11 Pro सीरीज़ के 5G फोन को 10 मई को चीन में लॉन्च करने वाला है। Realme ने इसका डिजाइन रिवील करते हुए लाइन-अप को टीज करना शुरू कर दिया है। रियलमी 11 प्रो सीरीज 5जी के दो मॉडल होंगे- रियलमी 11 प्रो 5जी और रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी। नए टीज़र के अनुसार, 11 प्रो प्लस 5जी में पीछे की तरफ एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है। डुअल-टोन कैमरा मॉड्यूल में गोल्ड और ब्लैक के शेड्स हैं। मॉड्यूल के टॉप पर एक एलईडी फ्लैश भी है।

 

Realme 11 Pro सीरीज के 5G फोन तीन रंगों में आने की पुष्टि की गई है: सनराइज बेज, ओएसिस ग्रीन और एस्ट्रल ब्लैक। ऐसा लगता है कि सनराइज बेज इस सीरीज का हीरो कलर होगा। इस डिज़ाइन को रियलमी डिज़ाइन स्टूडियो और पूर्व गुच्ची प्रिंट्स डिज़ाइनर, मैटियो मेनोटो द्वारा को-रिलेट किया गया है। 

 

ये भी पढ़ें:- 600 रुपए से कम में दो लोगों की Recharge से छुट्टी, मिलेगा 110GB डेटा, फ्री कॉल-SMS-OTT का मज़ा

 

Realme 11 Pro सीरीज एक “स्टनिंग” डिज़ाइन एक साथ आता है। रेंडर से कुछ जरूरी हार्डवेयर अपडेट का भी पता चला है। Realme 11 Pro Plus 5G में पीछे की तरफ 200MP का प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। रियलमी की चीन की वेबसाइट पर जाने से एक और बड़ी जानकारी का पता चलता है, वह यह है कि रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी में कर्व्ड AMOLED स्क्रीन होने की संभावना है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments