हाइलाइट्स
अपराजिता का पौधा लगाने से घर के मुखिया को इसका लाभ प्राप्त होता है.
अपराजिता का पौधा इतना शुभ होता है कि इसे किसी भी दिन आराम से लगाया जा सकता है,
Vastu Tips For Aparajita Plant : वास्तु शास्त्र मानता है कि आपके घर में रखी हुई हर एक चीज महत्वपूर्ण होती है, और ये घर के सदस्यों को प्रभावित करती है. इसके अलावा आपके घर के गार्डन या फिर घर के भीतर लगे पेड़ पौधे भी वास्तु शास्त्र के अंतर्गत आते हैं. माना जाता है कि कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें घर में लगाने से और उनकी ठीक प्रकार से देखभाल करने से घर में सुख शांति आती है. साथ ही ऐसे पौधे घर में सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाते हैं, और नकारात्मकता कम करते हैं. यह भी माना जाता है कि इनमें से बहुत से पौधे ऐसे होते हैं, जिनसे घर में धन का आगमन भी होता है. इन्हीं पौधों में से एक है अपराजिता का पौधा. मान्यता के अनुसार अपराजिता के पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं, अपराजिता के पौधे से जुड़े कुछ वास्तु के नियम और इसे किस दिशा में लगाना होता है सही.
किस दिशा में लगाएं अपराजिता का पौधा
-वास्तु शास्त्र मानता है कि यदि आप अपराजिता के पौधे को घर में लगाने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए सबसे उत्तम दिशा घर की पूर्व, उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा होती है. घर की उत्तर पूर्व दिशा को ईशान कोण कहते हैं. माना जाता है कि ईशान कोण भगवान की दिशा होती है. इस दिशा में ईश्वर का निवास होता है. इसलिए घर की सुख समृद्धि के लिए अपराजिता के पौधे को इस दिशा में लगाना शुभ होता है. इसके अलावा आप इस पौधे को अपने घर के मुख्य द्वार के दाहिने तरफ भी लगा सकते हैं, या इसे किसी गमले में लगाकर अपने घर के मुख्य द्वार के दाहिने और रख दें.
यह भी पढ़ें – खोलना चाहते हैं खुद का अस्पताल, ध्यान रखें वास्तु के 5 सरल टिप्स, मरीजों को भी मिलेगा लाभ
किस दिन लगाएं अपराजिता का पौधा
-अपराजिता का पौधा इतना शुभ होता है कि इसे किसी भी दिन आराम से लगाया जा सकता है, लेकिन यदि आप इस पौधे को गुरुवार या शुक्रवार के दिन अपने घर में लगाते हैं. तो यह आपके लिए मंगलकारी साबित हो सकता है. गुरुवार भगवान विष्णु का दिन माना जाता है, और शुक्रवार माता लक्ष्मी को समर्पित है. इसलिए इन दोनों दिनों में अपराजिता का पौधा अपने घर में लगाया जा सकता है.
घर के मुखिया के लिए होता है शुभ
-वास्तु शास्त्र मानता है कि घर में अपराजिता का पौधा लगाने से घर के मुखिया को इसका लाभ प्राप्त होता है. आप अपने घर के चारों कोनों को ऊर्जावान बनाने के लिए अपराजिता के पौधे को गमलों में लगाकर अपने घर के चारों दिशाओं में रख सकते हैं. वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर के दक्षिण पश्चिम कोने में अपराजिता के पौधे लगाने से घर के मुखिया को तरक्की प्राप्त होती है, और व्यर्थ की चिंताओं से मुक्ति मिलती है. अपराजिता का पौधा घर में लगाने से गृह क्लेश भी कम होता है और घर के सदस्यों को मानसिक शांति प्राप्त होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 15:59 IST