
[ad_1]
भोपाल. मध्य प्रदेश में इन दिनों दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफनाए हुए हैं. इन सबके बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों ने भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में आमलोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की गई है, ताकि किसी भी तरह की प्रतिकूल परिस्थितियों से बचा जा सके. IMD की मानें तो प्रदेश में फिलहाल झमाझम बारिश का दौर जारी रहने वाला है. दूसरी तरफ, पश्चिमी मध्य प्रदेश के इलाकों में तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की वृद्धि होने का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. इसके अनुसार, प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है. मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. IMD के मुताबिक, बैतूल, रासेन और सागर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बालाघाट, अलीराजपुर, देवास और नर्मदापुरम जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञानियों ने धार, गुना, इंदौर, भिंड समेत 22 जिलों में मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, पश्चिमी मध्य प्रदेश के क्षेत्रों के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. पूर्वी मध्य प्रदेश में रेनफॉल एक्टिविटी बढ़ने की संभावना जताई गई है.
नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर
मध्य प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफना गए हैं. बड़वानी जिले में नर्मदा नदी ने संयम खो दिया है. यह खतरे के निशान से तकरीबन 6 मीटर ऊपर बह रही है. बड़वानी जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर राजघाट में नर्मदा का जलस्तर करीब 130 मीटर के लगभग तक पहुंच गया है. खतरे के निशान से लगभग 6 मीटर से ऊपर बह रही है. ऐसे में तटीय गांवों में फिर डूब का खतरा मंडराने लगा है. कछार क्षेत्र में हुई वर्षा और ऊपरी बांधों की टरबाइन से पानी छोड़ने से शहर के समीप नर्मदा नदी का जलस्तर शुक्रवार दोपहर को खतरे के निशान से 6 मीटर से ऊपर पहुंच गया. जलस्तर बढ़ने से राजघाट का पुराना पुल पूरी तरह से डूब चुका है.वहीं नए घाट का एरिया भी डूब गया है.
(बड़वानी से पंकज शुक्ला का इनपुट)
.
Tags: Bhopal news, IMD forecast, MP Weather Alert
FIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 09:05 IST
[ad_2]
Source link