Home National बॉर्डर का फायदा उठा रहे अपराधी! डकैती के बाद यूपी की ओर भागे हथियारबंद बदमाश

बॉर्डर का फायदा उठा रहे अपराधी! डकैती के बाद यूपी की ओर भागे हथियारबंद बदमाश

0
बॉर्डर का फायदा उठा रहे अपराधी! डकैती के बाद यूपी की ओर भागे हथियारबंद बदमाश

[ad_1]

यूपी-उत्तराखंड बॉडर का बदमाश जमकर फायदा उठा रहे हैं। सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के टुंडलिया गांव में गुरुवार देर रात बदमाशों ने एक किसान के घर पर धावा बोलकर परिजनों को बंधक बना लिया। डकैती के दौरान बदमाशों ने किसान और उसके दो पुत्रों को बुरी तरह पीटा और लाखों के जेवर-नगदी लूटकर फरार हो गए। गुरुवार देर रात करीब 12.30 बजे टुंडलिया गांव में बदमाश ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम के घर में घुसे। माना जा रहा है कि क्राइम करने के बाद हथियारबंद बदमाश यूपी की ओर भागे हैं।

बदमाशों ने ओमप्रकाश, उनकी पत्नी, दो बेटे सुनील और कपिल और नवविवाहिता बहू को बंधक बनाकर आंखों में पट्टी लगा दी। बदमाशों ने ओमप्रकाश, सुनील और कपिल को चाकू और डंडों से गंभीर घायल कर दिया। 25 मिनट तक घर को खंगालने के बाद बदमाश करीब 15 तोला सोना, एक लाख की नगदी और चांदी समेत कीमती सामान लूटकर फरार हो गए।

बदमाश यूपी की ओर भागने की आशंका

उत्तराखंड के टुंडलिया, मैनाझुंडी, गोविंदपुर आदि गांव यूपी के बॉर्डर पर हैं। ओमप्रकाश का मकान भी यूपी बॉर्डर पर है। मकान के सामने सड़क और सड़क के दूसरी ओर यूपी का क्षेत्र पड़ता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि डकैती को अंजाम देकर बदमाश यूपी को भाग गए होंगे। बॉर्डर पूरी तरह से खुला होने के कारण आवागमन रोकना या चेकिंग करना सम्भव नहीं है। डॉग स्क्वाड की टीम जब प्रशिक्षित डॉग को लेकर मौके पर पहुंची और डॉग को छोड़ा तो उसकी दिशा भी यूपी की थी।

ग्रामीणों ने पुलिस के साथ खेतों में सर्च अभियान चलाया। खेतों में दबे गेहूं के पेड़ से बदमाशों के आने-जाने के रास्ता का पता लगाने का प्रयास किया गया। ओमप्रकाश के पुत्र की शादी यूपी के पीलीभीत जनपद से हुई है। गुरुवार को ही नवविवाहिता लौटी है। नवविवाहिता के वापसी की जानकारी रखने वाले बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीम यू

25-30 वर्ष के बदमाशों के पास थे धारदार हथियार

ओमप्रकाश के घर में घुसे सभी बदमाशों की उम्र 25-30 वर्ष तक बतायी जा रही है। सभी बदमाश हथियारबंद थे। बदमाशों ने सुनील के सिर में चोट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसके सिर से घटना के बाद से अस्पताल जाने तक खून बहता रहा। डॉ. रवींद्र सिंह ने बताया कि सुनील के सिर में छह टांके लगाए गए हैं।

सिर की एमआरआई जांच के लिए रेफर किया है। जबकि कपिल के पेट में तेज नुकीले धारदार हथियार से वार किया गया था। कपिल के कपड़े खून से सने थे। जबकि ओमप्रकाश के पीठ, पेट, छाती, हाथों में नुकीले हथियारों से वार कर घायल किया गया है।

रेकी कर किसान के घर में घुसे थे बेखौफ बदमाश!

किसान ओमप्रकाश के घर में हुई लूट के मामले में प्राथमिक जांच में बदमाशों को घर के बारे में पूरी जानकारी होने की संभावना जताई जा रही है। 22 फरवरी को सुनील की शादी हुई थी। ओमप्रकाश का परिवार गांव के सम्मानित परिवारों में है। पक्का मकान, मजबूत चहारदीवारी, मजबूत दरवाजे घर में लगे हैं।

गांव के बीच मकान है। यहां आसपास भी घर हैं। इसके बावजूद बदमाश बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे गए। गुरुवार को सुनील की पत्नी मायके से वापस लौटी थी। उसने सोने के आभूषण पहने हुए थे। करीब 10 तोला सोना उनके पास था। जबकि ओमप्रकाश के परिजनों के पास भी पहले से पांच-छह तोले सोने के जेवर थे।

पुलिस का मानना है कि यह सब जानकारी बदमाशों को रही होगी। घर में मुख्य मजबूत गेट के कारण बदमाशों ने छत की ओर से अंदर घुसने का रास्ता खोजा, जो बिना पूर्व सूचना के पता होना आसान नहीं है। घर में शादी के बाद करीब एक लाख की नगदी थी। पुलिस का मानना है कि बदमाशों को सभी रास्तों और घर में जेवर, नगदी की जानकारी रही होगी।

बदमाश दीवार के सहारे बरामदे में गए। घर के पीछे रसोई की ओर से घर में घुसे। इस दरवाजे की जानकारी बदमाशों को होने से पुलिस को शक है कि वह घर, परिवार की प्रत्येक स्थिति से परिचित थे। पुलिस की जांच इस ओर भी है कि बदमाशों ने यही घर क्यों चुना। पुलिस की जांच शादी के दौरान पहुंचे अंजान लोगों की ओर भी घूमी है। घर में हुई साफ-सफाई, पुताई, पेंटिंग में पहुंचे श्रमिकों पर भी पुलिस की नजरें हैं। 

लूट की धारा में मुकदमा दर्ज

ओमप्रकाश व उनके परिजनों ने शुक्रवार की सुबह बताया था कि घर में सात-आठ बदमाश घुसे थे। जबकि ओमप्रकाश की ओर से दी गयी तहरीर में तीन बदमाशों का उल्लेख है। पुलिस ने लूट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम निवासरी ग्राम टुंडलिया, गोविन्दपुर के अनुसार वह अपने परिवार के साथ घर में सोए थे। रात्रि करीब 12.30 बजे कुछ बदमाश घर की दीवार फांदकर अंदर घुस आए। आते ही उन्हें और उनकी पत्नी को दबोच कर बांध दिया।

उनका पुत्र सुनील आया तो बरामदे में खड़े तीन बदमाशों ने उसके सिर में लकड़ी के मोटे डंडे से वार कर घायल कर दिया। छोटे पुत्र कपिल को चाकू से वार कर घायल कर दिया। उनके पास तलवार, चाकू ,डंडे, लोहे की सब्बल तथा प्लास्टिक की डोरी थी। पुलिस ने धारा 394, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर की जांच पड़ताल

सूचना पर पुलिस अफसरों ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम और डॉग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुला लिया। लॉकर, अलमारी, कमरों से फिंगर प्रिंट उठाये। पुलिस ने ओमप्रकाश, उनकी पत्नी ललिता देवी, पुत्र सुनील कुमार, बहू सुमन, छोटे पुत्र कपिल कुमार के बयान लिए। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बदमाश चार मोबाइल भी छीन ले गए।

टुंडलिया गांव में बदमाशों के घर में घुसकर लूटपाट करने के मामले के खुलासे के लिए पांच टीमें व एसओजी लगा दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मोबाइल नंबरों की सीडीआर खंगाली जा रही है। पुलिस आपराधिक गतिविधियों के रिकॉर्ड खंगाल रही है। अभी तक तीन बदमाश होना सामने आया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। 

मनोज कुमार कत्याल, एसपी सिटी रुद्रपुर

[ad_2]

Source link