Monday, May 5, 2025
Google search engine
HomeLife Styleबॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने New Moms को दी सलाह, मां होने के...

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने New Moms को दी सलाह, मां होने के नातें करें ये काम


Parenting Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल एक अच्छी एक्ट्रेस के अलावा वे एक स्ट्रिक्ट और प्यारी मां भी हैं. काजोल टाइम टू टाइम लोगों को पेरेंटिंग टिप्स देती रहती है. वहीं मदरहु़ड को लेकर उनकी सलाह नई मांओं के बहुत काम आती हैं. हाल ही में काजोल ने मांओं को लोगों से मिलने वाली ढेरों सलाह पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी मां को किसी और की सलाह नहीं माननी चाहिए. 

किसी की सलाह ना लें 

एक्ट्रेस ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद माओं को मिलने वाली अलग-अलग राय उन्हें कंफ्यूज कर देती है. जिससे कि वे हार की भावना से ग्रस्त हो जाती हैं फिर चाहें आप कुछ भी कर लें या आप कभी इसे सही नहीं कर पाएंगी. एक्ट्रेस ने मांओं के लिए सलाह दी है कि वहीं करें जो कि आपके बच्चे के लिए परफेक्ट हो. बच्चों के मामलों में किसी और की राय मायने नहीं रखती है क्योंकि बच्चे आपकी जिम्मेदारी हैं.

मां बनने का सही तरीका 

अगर कल को आपके बच्चे के साथ कुछ भी गड़बड़ हुई तो किसी और को दोष नहीं ठहराया जाएगा और कुछ अच्छा होने पर आपको श्रेय भी नहीं मिलेगा. मां बनने का कोई भी सही तरीका नहीं होता है. आपके परिवार और मूल्यों के लिए क्या सही है वह समझना काफी जरूरी है. मां होने के नाते आप गलतियां कर सकते हैं लेकिन मायने यह रखता है कि आप इसे कैसे सुधारते हैं.

मां होने के नाते यह करें 

हर बच्चा अलग होता है और उसकी परवरिश के तरीके भी अलग-अलग ही रखने की जरूरत है. जो चीज किसी ओर के बच्चे के लिए काम करती है,  वह आपके लिए काम नहीं कर सकती है. एक्ट्रेस की सलाह इसलिए भी सही है, क्योंकि कोई आपके बच्चे को इतना अच्छे से नहीं जान सकता, जितना बेहतर आप उन्हें जानते हैं. इसलिए उनकी परवरिश का जिम्मा आपको ही उठाना होगा. मां होने के नाते आप अपने दिल की आवाज सुनें, हर किसी के नियमों का पालन ना करें और बच्चे के साथ अपनी बॉन्डिंग पर ध्यान दें. 

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद ज्यादातर लड़की जरूर करती हैं ये सब काम, जानकर नहीं होगा यकीन





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments