बॉलीवुड की 5 अदाकारा, जो अपने सफेद बालों को छिपाती नहीं, खुलकर करती हैं फ्लॉन्ट, देखें उनकी ये शानदार तस्वीरें
Bollywood Actress flaunts grey hair: आज कल कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं. सिर पर एक भी सफेद बाल नजर आया नहीं कि लोग उसे फटाफट रंग लेते हैं. कुछ महिलाएं भी सफेद बाल होने पर शर्मिंदगी महसूस करती हैं. चाहती हैं कि उनके बाल हमेशा काले और घने नजर आएं. लेकिन, बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो सफेद बालों में दिखना पसंद करती हैं. ये वाइट हेयर को छिपाती नहीं, बल्कि फ्लॉन्ट करती हैं. नेहा धूपिया, समीरा रेड्डी ऐसी ही एक्ट्रेस हैं, जिनकी कई इमेज ऐसी दिख जाएंगी, जिसमें उनके बाल सफेद नजर आते हैं. इनका मानना है कि ये बढ़ती उम्र का एक नेचुरल प्रॉसेस है, जिसमें शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी चाहिए, बल्कि खुलकर स्वीकार करना चाहिए. तो चलिए देखते हैं ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस की तस्वीरें.
01
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नेहा धूपिया ने कई फिल्में की हैं. लोग उनकी खूबसूरती के कायल हैं, लेकिन आजकल वे जिस बिंदास अंदाज में नजर आती हैं, वो भी कमाल का है. 43 साल की नेहा (Neha Dhupia) दो बच्चों की मां हैं और इनके भी बाल सामने से सफेद हो चुके हैं. लेकिन, नेहा धूपिया ने इसे कभी भी छिपाया नहीं, बल्कि इसे ही अपना नया लुक बना लिया. इन्हें अधिकतर जगह सफेद बालों में देखा जा सकता है. कई फोटो शूट में भी वे वाइट हेयर को फ्लॉन्ट करती हैं. Image:instagram/nehadhupia
02
70-80 दशक की सफल अभिनेत्री और पूर्व मॉडल ज़ीनत अमान (zeenat aman) 72 वर्ष की हैं, लेकिन आज भी वे काफी यंग और एक्टिव नजर आती हैं. जिस तरह वे फिल्मों में अपनी अदाओं, लुक्स, फैशन से लोगों को अपना दीवाना बनाया करती थीं, आज भी उनके स्टाइल, अंदाज में ग्लैमर और एलिगेंस नजर आता है. उनके बालों की बात करें तो वे कंधे तक और सफेद हैं. उनका ये ग्रे हेयर लुक उन पर खूब जंचता भी है. अक्सर महिलाएं अपनी उम्र छिपाने के लिए बालों को डाई करती हैं, लेकिन ज़ीनत इसे बिंदास फ्लॉन्ट करती दिखती हैं. आप उन्हें किसी भी मैगजीन फोटो शूट, वीडियो शूट में सफेद बाल में ही देखेंगे. वे महिलाओं के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं हैं. Image:instagram/thezeenataman
03
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी 45 साल की हैं. फिलहाल वो फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी एक बेटी है. 45 की उम्र में बाल तो सफेद हो ही जाते हैं, लेकिन सेलिब्रिटी होने के बावजूद भी समीरा (Sameera Reddy) कभी भी अपने नेचुरल बालों को डाई नहीं करती हैं. आप उनकी कई इंस्टाग्राम फोटो में उनके सफेद बाल देख सकते हैं. वो अपनी काली जुल्फों के साथ ही सफेद हो गए बालों को भी बिंदास दुनिया को दिखाती हैं. Image:instagram/reddysameera
04
वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स रह चुकीं एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) 45 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. कई फोटो में उनके सफेद बाल आप देख सकते हैं, लेकिन उन्होंने इसे छिपाया नहीं, बल्कि बढ़ती उम्र के साथ इसे भी एक्सेप्ट किया है. कई क्लोज इमेज में आप उनके सफेद बाल आसानी से देख सकते हैं. Image:instagram/larabhupathi
05
79 साल की सफल और मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila tagore) को किसी पहचान की दरकार नहीं है. आज भी वे उतनी ही हसीन, एलिगेंट नजर आती हैं, जितनी की वे अपने ज़माने में हुआ करती थीं. इनके छोटे-छोटे बाल आधे काल, आधे सफेद हैं, लेकिन इन्होंने इसे हेयर डाई नहीं किया. अपनी उम्र के हिसाब से उन्होंने ये लुक चुना. उनका ये हेयरस्टाइल और कलर उनके लुक और पर्सनैलिटी में चार चांद लगाते हैं. आज भी शर्मिला बहुत ही फिट, हेल्दी और खूबसूरत दिखती हैं. Image:instagram/sakpataudi
अगली गैलरी