How To Make Marriage Exciting Again: शादी के शुरूआती दिनों में सब कुछ नया-नया और रोमांटिक लगता है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता है, रिश्ते में थोड़ी बोरियत आने लगती है. रोज की वही बातें, वही रूटीन और कम होती रोमांच की फीलिंग कई बार रिश्ता फीका बना देती है. लेकिन टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ छोटी-छोटी मजेदार आदतें अपनाकर आप फिर से अपनी शादीशुदा जिंदगी में ताजगी और फन ला सकते हैं. चलिए जानते हैं वो 5 आसान टिप्स जो आपके रिश्ते में प्यार, हंसी और गुदगुदी का तड़का लगा सकते हैं.
शादीशुदा जिंदगी को ऐसे बनाएं फिर से मजेदार–
साथ में वक्त बिताना बनाएं प्राथमिकता
काम और जिम्मेदारियों के बीच अक्सर कपल्स एक-दूसरे को वक्त देना भूल जाते हैं. दिन में कम से कम 30 मिनट ऐसा वक्त तय करें जो सिर्फ आप दोनों के लिए हो, चाहे साथ में चाय पीना हो या बस बात करना. यह आदत रिश्ते में प्यार और समझ को मजबूत करती है.
तारीफ करना न भूलें
रिश्ते में तारीफ का तड़का बहुत जरूरी होता है. अपने पार्टनर की छोटी-छोटी बातों की तारीफ करें, चाहे उनकी ड्रेस हो, खाना बनाना हो या उनका कोई गेस्चर. इससे उन्हें खास महसूस होता है और रिश्ता मजबूत बनता है.
एक-दूसरे को सरप्राइज दें
सरप्राइज देने का मतलब महंगे गिफ्ट नहीं है. छोटी-छोटी खुशियां जैसे अचानक बाहर खाने जाना, फेवरेट मिठाई लाना या बिना वजह ‘आई लव यू’ कहना. ये सब रिश्ते को स्पेशल बनाते हैं.
इसे भी पढ़ें: थक चुके हैं रिश्ता निभाते-निभाते? रिलेशनशिप बर्नआउट से उबरने के लिए अपनाएं ये 5 असरदार उपाय, फिर से खिल उठेगी जिंदगी
फन एक्टिविटीज़ करें साथ में
कभी साथ में डांस करें, कोई नया रेसिपी ट्राय करें या साथ में मूवी देखें. मस्ती भरी एक्टिविटीज़ आपके रिश्ते में नयापन लाती हैं और दोनों के बीच की बॉन्डिंग को और भी मजबूत करती हैं.
खुलकर बातें करें
अक्सर रिश्तों में बातें न करना दूरी बढ़ा देता है. जो भी महसूस हो, उसे शेयर करें. इमोशनल कनेक्शन बनाए रखने के लिए ओपन कम्युनिकेशन बेहद जरूरी है.
शादीशुदा जिंदगी को बोरिंग बनने से बचाना आपके हाथ में है. इन आदतों को अपनाकर आप अपने रिश्ते में फिर से वही रोमांच और ताजगी ला सकते हैं जो शुरुआत में थी. याद रखें, प्यार को ज़िंदा रखना भी एक कला है.