हाइलाइट्स
कभी कभी बिनाओकेजन के भी अपने पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट दें.
अच्छी आदताें को लेकर आप अपने पार्टनर की खुलकर तारीफ करें.
How To Make Boring Relationship Interesting: जीवन भर के साथ के लिए एक दूसरे की परवाह करना या एक दूसरे पर भरोसा होना जरूरी माना जाता है. रोजमर्रा की जिंदगी में हम जिम्मेदारियों को साथ निभाते हैं और एक दूसरे का सहारा बन जाते हैं. लेकिन लंबे समय तक साथ निभाते निभाते कई बार एक दूसरे के प्रति उदासीनता महसूस होने लगती है और हमें एक दूसरे का साथ बोरिंग लगने लगता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके बीच पहले जैसा रोमांस रहे और खुशियों से भरा साथ गुजरे तो कुछ असरदार तरीकों को हमेशा याद रखें. इन बातों को अगर आप अपने लाइफ में फॉलो करें तो आपके रिश्ते में ताजगी आएगी और एक दूसरे का साथ हमेशा अच्छा लगेगा. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने लंबे रिश्ते में किस तरह ताजगी बनाए रख सकते हैं.
बारिंग रिश्ते को इस तरह बनाएं मजेदार
अपने प्यार को दिखाएं
मैरेज मैग्जीन के मुताबिक, अपने रिश्ते को तरोताजा बनाने के लिए जरूरी है कि आप बिना किसी ओकेजन के भी प्यार दिखाएं. इसके लिए आप पार्टनर को प्यार भरा टेक्स्ट करें या अपनी भावनाओं को अन्य तरीके से बताएं.
ये भी पढ़ें: Couple Therapy: शादीशुदा जिंदगी में नज़र आए ये 5 संकेत तो समझ लें आपको ‘कपल थेरेपी’ की है ज़रूरत
पार्टनर के लिए सजें
यह जरूरी नहीं कि आप किसी इवेंट के लिए ही तैयार हों. घर पर भी आप अपने पार्टनर के पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार हो सकते हैं.
एक दूसरे से करें बात
रिलेशनशिप में जब बात करने के लिए कुछ नहीं बचता और आप रोज घर आते हैं, खाते हैं, सो जाते हैं, सुबह तैयार होते हैं और ऑफिस जाते हैं, ये रुटीन चलता रहना रिश्ते के लिए किलर का काम करता है. इसलिए वक्त निकालें और आपस में बात करें.
करें सरप्राइज
कभी कभी आप बिना किसी ओकेजन के भी अपने पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट दें. ये उनके चेहरे पर मुस्कान लाएगी और वे आपके फीलिंग को महसूस करेंगे.
खुलकर तारीफ करें
अगर आप उनके तैयार होने या किसी काम को अंजाम देने पर उनकी तारीफ करेंगे तो यकीन मानिए वे खुद को खुशनसीब समझेंगे.आप लोगों के सामने भी अपने पार्टनर को कॉम्प्लिमेंट दे सकते हैं. वे स्पेशल महसूस करेंगे.
ये भी पढ़ें: कपल्स के बीच इन बातों पर होने लगें झगड़े, समझिए रिश्ते का अंत नजदीक, मेंटली हो जाएं प्रिपेयर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lifestyle, Relationship
FIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 07:18 IST