[ad_1]
Last Updated:
Influencer Guava Beauty Death: ताइवान की इन्फ्लुएंसर गुआवा शुईशुई ब्यूटी प्रोडक्ट का रिव्यू अनोखे तरीके से करती थी. वह प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के साथ खाकर रिव्यू करती थी. इसकी वजह से उसकी सोशल मीडिया पर खूब फ…और पढ़ें
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मेकअप प्रोडक्ट का स्वाद चखते हुए वीडियो बनाती थी. (Photo- Instagram)
हाइलाइट्स
- ताइवानी इन्फ्लुएंसर गुआवा शुईशुई की अचानक मौत हो गई है.
- गुआवा शुईशुई ब्यूटी प्रोडक्ट्स को खाकर उनका टेस्ट बताती थीं.
- मेडिकल टीम के अनुसार मौत का कारण ब्यूटी प्रोडक्ट खाना नहीं है.
Taiwanese Influencer Sudden Death: दुनियाभर में ब्यूटी प्रोडक्ट्स का अनोखे तरीके से रिव्यू करने वाली ताइवान की की इन्फ्लुएंसर गुआवा शुईशुई की अचानक मौत हो गई. उसकी उम्र 24 साल थी और वह ब्यूटी प्रोडक्ट्स को स्किन पर अप्लाई करने के साथ खाकर भी देखती थी. शुईशुई को सोशल मीडिया पर Guava Beauty के नाम से जाना जाता था. शुईशुई की उम्र महज 24 साल थी और अचानक किसी बीमारी से मौत की खबर चौंकाने वाली है. इंफ्लुएंसर की मौत की जानकारी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी गई.
शुईगुई के इस तरह के कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना भी हुई. कई यूज़र्स ने कमेंट्स में सवाल उठाए कि अगर कोई व्यक्ति गलती से यह मान ले कि यह प्रोडक्ट खाने योग्य है और उसे नुकसान हो जाए, तो क्या वह ज़िम्मेदारी लेंगी? इसके बावजूद शुईशुई हर वीडियो में साफ तौर पर चेतावनी देती थीं कि प्रोडक्ट सिर्फ दिखाने के लिए है, खाने के लिए नहीं. उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई अटकलें लगाई जाने लगीं. कुछ लोगों ने कहा कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हो सकती है, तो कुछ ने यह भी अंदाजा लगाया कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स को खाने के कारण उन्हें पॉइजनिंग हो गई होगी. हालांकि शुईशुई का करीबी दोस्त बताने वाले शख्स ने एक पोस्ट में लिखा कि मेडिकल टीम ने साफ-साफ यह स्पष्ट कर दिया है कि गुआवा की मौत का ब्यूटी प्रोडक्ट खाने से कोई संबंध नहीं है.
[ad_2]
Source link