Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeLife Styleब्रह्म मुहूर्त में झाड़ू लगानी चाहिए या नहीं? क्या होते हैं इसके...

ब्रह्म मुहूर्त में झाड़ू लगानी चाहिए या नहीं? क्या होते हैं इसके परिणाम, जानें ज्योतिषशास्त्र में लिखी बातें


हाइलाइट्स

हिन्दू धर्म शास्त्रों में ब्रह्म मुहूर्त में करने वाले कामों को बताया गया है.
इस समय आत्मा में शांति और सकारात्मक ऊर्जा विकसित होती है.

Kya Brahm Muhurat Me Jhadu Lagana Chahiye : ज्योतिषशास्त्र में समय को बहुत महत्व दिया गया है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, दिन का हर एक क्षण व्यक्ति के जीवन के लिए अद्वितीय ऊर्जा और अत्यधिक महत्व रखता है. ज्योतिषशास्त्र में ब्रह्म मुहूर्त का भी विशेष महत्व है. ब्रह्म मुहूर्त को बेहद शुभ समय माना गया है. इस समय कुछ कामों को करने की मनाही होती है. इसके अलावा कुछ ऐसे भी काम हैं. जो इसी समय करें जाएं, तो घर में सुख-समृद्धि और ख़ुशहाली बनी रहती है. आज हम बात कर रहे हैं ब्रह्म मुहूर्त में झाड़ू लगाने की, तो चलिए जानते हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से कि क्या ब्रह्म मुहूर्त में घर की साफ-सफाई करना या झाड़ू लगाना ठीक होता है?

क्या होता है ब्रह्म मुहूर्त
धर्म शास्त्रों में सूर्योदय से डेढ़ घंटे पहले के समय को ब्रह्म मुहूर्त कहा गया है. ब्रह्म मुहूर्त वह समय है, जिसे भगवान के समय के रूप में जाना जाता है. मान्यता के अनुसार इस समय वातावरण में शुद्ध ऊर्जा, शांत और आध्यात्मिक रूप से होती है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इसका नाम ब्रह्मांड के निर्माता भगवान ब्रह्मा के नाम पर रखा गया है.

यह भी पढ़ें – करना चाहते हैं लव मैरिज, विवाह में आ रही है अड़चन, फुलेरा दूज पर करें 3 उपाय, जल्द बजेगी शहनाई

ब्रह्म मुहूर्त में झाड़ू लगाना कितना सही ?
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में झाड़ू लगाना शुभ नहीं होता है. ब्रह्म मुहूर्त वह समय होता है, जब घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. ऐसे में इस समय झाड़ू का इस्तेमाल करने पर कूड़ा घर से बाहर निकालते हैं तो ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा नकारात्मकता में बदल सकती है. यदि कभी ब्रह्म मुहूर्त में झाड़ू लगानी भी पड़ जाए, तो ध्यान रखें कि कचरा घर से बाहर न निकालें.

क्या होता है ब्रह्म मुहूर्त में झाड़ू लगाने से
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त देवताओं का समय माना गया है. मान्यता के अनुसार इस समय उठने वाला व्यक्ति सेहतमंद रहता है. इस समय उठने से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य बना रहता है. मान्यता के अनुसार,                                                                                                              अगर इस समय घर में झाड़ू का इस्तेमाल किया जाए, तो घर में माता लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है. ऐसे में घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है.

यह भी पढ़ें – किसी भी त्योहार या व्रत के दिन गृह प्रवेश करना सही या गलत? राहुकाल कर सकता है नुकसान? पंडित जी से जानें

ब्रह्म मुहूर्त में कौन से काम करने चाहिए
हिन्दू धर्म शास्त्रों में ब्रह्म मुहूर्त में करने वाले कामों को बताया गया है. इस समय आत्मा में शांति और सकारात्मक ऊर्जा विकसित होती है. ब्रह्म मुहूर्त में शरीर और मन की शुद्धि होती है और यह सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. इस समय कुछ कार्यों करने से लाभ प्राप्त हो सकता है. जैसे ध्यान, पूजा-पाठ और व्यायाम. ब्रह्म मुहूर्त में इन कामों को करने से शक्ति और मानसिक स्वास्थ्य बना रहता है. इसके अलावा ब्रह्म मुहूर्त में शुभ कार्यों को भी किया जा सकता है. इस समय अध्ययन और पूजा भी फलदायी होती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments