Wedding Make up Tips: अपनी शादी में हर दुल्हन खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए वो काफी पहले से ही तैयारियां करना भी शुरू कर देती हैं। हर दुल्हन के लिए ये दिन इतना बड़ा होता है कि उसकी आंखों में शादी के दिन की हर तस्वीर पहले से ही कैद होने लगती है। खूबसूरत लहंगा पहनकर पोज देना, ग्रेसफुल मेकअप, परफेक्ट जूलरी और हेयर स्टाइल, ये सबकुछ दुल्हन के लिए इस दिन का खास आकर्षण होता है। कोई भी लड़की परफेक्ट दुल्हन तब ही बन पाती है, जब उसका मेकअप बहुत अच्छे से किया गया हो। जिसके लिए लड़कियों को ये कॉमन मेकअप टिप्स जरूर पता होने चाहिए। आइए आपके ब्राइडल मेकअप लुक को परफेक्ट बनाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट प्रिया गुलाटी से जानते हैं कुछ आसान मेकअप टिप्स।
मौसम के अनुकूल हो आपका मेकअप-
दुल्हन सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें कि उसकी शादी किस मौसम में हो रही है। उदाहरण के तौर पर यदि आपकी शादी सर्दियों में हो रही है तो इस मौसम अक्सर त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में त्वचा पर नमी बनाए रखनी को कोशिश करें। वहीं अगर आपकी चिपचिपी ऑयली स्किन है तो उससे राहत पाने के उपाय भी आपको पता होना चाहिए। तभी आप अपने मेकअप को परफेक्ट बना सकते हैं।
लिपस्टिक का चुनाव करें सोचकर-
अपने खास दिन आप लिपस्टिक का चुनाव बेहद ही सोच समझकर और अपने लिप के शेप के अनुसार करें। वैसे तो नेचुरल लिप कलर्स आपकी स्किन को न केवल आकर्षक बना सकते हैं बल्कि आपको भी शानदार लुक दे सकते हैं। ऐसे में सबसे पहले आप अपने ड्रेस का कलर देखें और उससे मिलते-जुलते लिपस्टिक शेड को चुनें। अब आप चुने गए शेड्स में से आपके फेस पर जचने वाले रंग का चुनाव करें। ऐसा करने से आपके लिप्स आपकी ड्रेस को कॉन्प्लीमेंट दे सकते हैं।
शरीर में पानी की कमी ना होने दें-
यदि आप केवल बाहरी त्वचा पर ध्यान देंगे तो हो सकता है कि आपका मनचाहा निखार आपको ना मिले। ऐसे में आप बाहरी त्वचा के साथ-साथ अंदरूनी खूबसूरती को भी निखारने की कोशिश करें। ऐसे में शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए आप भरपूर मात्रा में पानी पिएं। हाइड्रेट रखने से मेकअप में दोगुना निखार आ सकता है। ऐसे में आप 11 से 12 गिलास पानी जरूर पिएं। पानी की पूर्ति से आप त्वचा से संबंधित कई समस्याओं को दूर भी कर सकते हैं।
मेकअप ट्रायल है जरूरी-
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि शादी का दिन बेहद खास महत्व होता है। इस दिन लड़कियां किसी भी प्रकार का रिस्क लेना नहीं चाहती हैं। ऐसे में लड़कियों को सलाह दी जाती है कि वह अपना मेकअप ट्रायल पहले से ही करवा लें, जिससे उन्हें आईडिया हो जाए कि वह शादी के दिन किस प्रकार का लुक कैरी करेंगी। वहीं मेकअप ट्रायल करवाने का एक और ये फायदा यह भी है कि चुनिंदा लिपस्टिक शेडेस, फाउंडेशन, प्राइमर या हाईलाइट आपकी त्वचा पर कैसे नजर आ रहे हैं। यदि वे सही नहीं लग रहे तो ऐसे में आप समय रहते इन्हें बदल सकते हैं।
वॉटरप्रूफ उत्पादों का करें चुनाव-
शादी वाले दिन लड़कियों को नर्वसनेस के कारण पसीने आने संभावित हैं। वहीं अगर शादी गर्मी में है तो आसपास मौजूद लोगों के कारण या बढ़ते तापमान के कारण अक्सर महिलाओं का मेकअप बिगड़ जाता है। ऐसे में उन्हें उन उत्पादों का चुनाव करना चाहिए जो वाटरप्रूफ हों। इससे लंबे समय तक आप अपने मेकअप को बचा सकते हैं।