भारत में वीजा के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी की घटना बेहद आम बात है। आए दिन ऐसी घटनाएं अखबार की सुर्खियां में देखने को मिल जाती है। लेकिन फिलहाल इन घटनाओं में काफी बढ़ोतरी होती देखी जा रही है। ब्रिटिश उच्चायुक्त ने भारत के लोगों को ऐसे फ्रॉड कॉल से बचकर रहने की सलाह दी है।
ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के अपने लेटेस्ट ट्वीट में कहा है कि इन दिनों मेरा नाम लेकर लोग तेजी से वीजा घोटाला कर रहे हैं। उन सभी कॉल से सतर्क रहें। जिसमें आपको ब्रिटेन में आसानी से नौकरी दिलाने या आसानी से वीजा हासिल करने का रास्ता बताया जा रहा हो।
ब्रिटिश उच्चयुक्त ने अपनी बात में आगे जोड़ते हुए कहा कि अगर आपसे ईमेल या फोन के जरिए पैसों की मांग की जा रही है। तो सतर्क हो जाइये भूलकर भी अपना एकाउंट और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स शेयर न करें। ब्रिटिश सरकार कभी भी कोई पेमेंट ईमेल या फोन के जरिए करने को नहीं कहती है।
एलेक्स एलिस ने कहा कि घोटाला करने के लिए कुछ लोगों ने आधिकारिक वेबसाइट से पूरी तरह मिलता -जुलता एक नकली वेबसाइट तक बना रखा है। ब्रिटिश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अंत में आपको .gov.uk दिखाई देगा। जो इसके आधिकारिक होने की पुष्टि करता है।
धोखाधड़ी करने वाले खुद को वीएफएक्स ग्लोबल के कर्मचारी बताकर उन आवेदकों को टारगेट करते हैं जिन्होंने वीजा लेने के बारे में पहले कभी नहीं सोचा होता है। ताकि उन्हें अपनी बातों में आसानी से फंसाया जा सके। यह आपसे ईमेल, याहू और दूसरे माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं। मेरी यह चेतावनी उन सभी लोगों के लिए है जो वीजा और उसकी प्रकिया को लेकर उतने जागरूक नहीं है। ऐसे में वह आसानी से ऐसी घटनाओं का शिकार हो सकते हैं और बड़ी ही आसानी से अपने पैसे तक गवां सकते हैं।