Tuesday, March 11, 2025
Google search engine
HomeNationalब्रेकअप होने पर इस इंश्योरेंस से मिलेगा पैसा! ऐसा कर सिक्योर करें...

ब्रेकअप होने पर इस इंश्योरेंस से मिलेगा पैसा! ऐसा कर सिक्योर करें रिलेशनशिप, ये हैं शर्तें


हाइलाइट्स

‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ नाम से शुरू किए गए इस नए विचार की चर्चा अब हर प्रेमी जोड़े की जुबान पर है
ट्विटर यूजर ने खुलासा किया कि उन्होंने और उनकी पूर्व प्रेमिका ने यह सुनिश्चित करने के लिए ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ शुरू किया
आर्यन की प्रेमिका ने दो साल बाद उसे धोखा दिया. उन्हें 25,000 रुपये मिले जो उनके हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड में जमा किए गए थे

नई दिल्ली. पैसा कभी भी प्यार में टूटे दिलों के लिए मरहम का काम नहीं कर सकता है, लेकिन यह कहीं न कहीं कपल को संभलने का मौका भी देता है. इसी फैक्ट पर काम करते हुए एक प्रेमी ने दिलों के टूटने की स्थिति में इंश्योरेंस (Insurance) कराने का सुझाव दिया. ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ नाम से शुरू किए गए इस नए विचार की चर्चा अब हर प्रेमी (Couple) जोड़े की जुबान पर है.

ट्विटर यूजर प्रतीक आर्यन ने खुलासा किया कि उन्होंने और उनकी पूर्व प्रेमिका ने यह सुनिश्चित करने के लिए ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ (Heartbreak Insurance Fund) शुरू किया कि ब्रेकअप (Breakup) के बाद किसी व्यक्ति को थोड़ा सहारा मिल सके. उन्होंने हर महीने फंड में 500 रुपये डालने का फैसला किया. सौदा यह था कि जो भी दूसरे व्यक्ति को धोखा देगा, वह रिश्ते से खाली हाथ चला जाएगा. जिस व्यक्ति के साथ धोखा हुआ, उसे फंड का सारा पैसा मिल जाएगा.

दुर्भाग्य से, आर्यन की प्रेमिका ने दो साल बाद उसे धोखा दिया. उन्हें 25,000 रुपये मिले जो उनके हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड में जमा किए गए थे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा “मुझे 25000 रुपये मिले क्योंकि मेरी प्रेमिका ने मुझे धोखा दिया. जब हमारा रिश्ता शुरू हुआ तो हमने रिश्ते के दौरान संयुक्त खाते में हर महीने 500 रुपये जमा किए और एक नीति बनाई कि जो भी धोखा खाएगा, वह सारा पैसा लेकर चला जाएगा. वह हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड (HIF) है.”

उनका ट्वीट 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और सैकड़ों मनोरंजक टिप्पणियां हैं, हालांकि कई लोगों ने कहानी की प्रामाणिकता पर संदेह जताया है. कई ट्विटर यूजर ने इसे नया बिजनेस आईडिया बता दिया. ट्विटर यूजर के अनुसार एक नया स्टार्टअप (Startup) ऐसी सुविधा प्रेमी जोड़ों को दे सकता है जो ब्रेकअप होने की स्थिति में इंश्योरेंस का पैसा देकर उन्हें संभलने का बल प्रदान कर सकता है.

Tags: Couple, Relationship, Twitter, Viral news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments