[ad_1]
हाइलाइट्स
ब्लड क्लॉटिंग शरीर के लिए जितनी जरूरी है, उससे भी कई ज्यादा खतरनाक है.
ब्लड क्लॉट से बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा और लंग्स में भी होती है दिक्कत.
समय पर इलाज ना होने पर जान भी जा सकती है.
Harmful Effect of blood clot –अक्सर लोगो की बॉडी पर छोटी मोटी चोट लग जाया करती हैं और चोट लगने पर थोड़ा बहुत ब्लड भी आता है, लेकिन ये ब्लड बहने के कुछ ही देर बाद खुद ही जम भी जाता है. यह प्रोसेस विज्ञान की भाषा में कोएगुलेशन ऑफ ब्लड या फिर ब्लड का जमना कहलाता है. दरअसल ब्लड में ऐसी प्रॉपर्टी होती हैं, जिनसे ब्लड कुछ ही देर में जम जाता है और एक्सेसिव ब्लड लॉस को रोकता है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि ब्लड क्लॉट आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है? जी, ब्लड क्लॉट आपकी बॉडी के लिए जितना जरूरी है उससे कई ज्यादा खतरनाक भी है. आपके ब्लड वेसल और आर्टरी में क्लॉट बनकर आपके हृदय तक भी पहुंच सकता है. क्लॉट्स कई बार जानलेवा भी होते हैं, तो आइए आपको विस्तार से बताते हैं, कि क्यों है ब्लड क्लॉट बॉडी के लिए इतने खतरनाक?
ये भी पढ़ें: डेली डाइट की ये 2 चीजें बिगाड़ रही हैं आपका इम्यून सिस्टम ! जानकर आप भी चौंक जाएंगे
हाथ पैरो में क्लॉट
वेब एमडी के अनुसार कई बार आपके हाथ पैरो में दरवाजे या किसी और चीज में भींचने के कारण से स्किन के नीचे ही ब्लड जम जाता है. ऐसे में आपको उस स्थान पर सूजन, ब्राउन कलर का छाला पड़ना, पेनफुल वेंस आदि के लक्षण दिख सकते हैं. अगर आपको ऐसा कुछ भी लक्षण नजर आता है, तो सावधान हो जाएं, यह ब्लड क्लॉट आपके दिल या लंग्स तक पहुंचकर आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
हार्ट में क्लॉट
सीने में तेज दर्द होना, पसीना आना और सांस लेने में तकलीफ होना हार्ट क्लॉट का लक्षण है, ऐसे में आपको हार्ट अटैक का खतरा भी बना रहता है. अगर आपको ऐसा कुछ महसूस हो रहा है, तो डॉक्टर से अपनी जांच करा लें.
ये भी पढ़ें: Til Mawa Gajak Recipe: सर्दियों में खाएं स्वाद से भरपूर तिल मावा गजक, ये है आसान रेसिपी
अन्य क्लॉट
हाथ पैरो के क्लॉट्स बॉडी में ट्रैवल करके जहां लंग्स में उत्पात मचा सकते हैं, वहीं बेली में इंटेस्टाइन से ब्लड ड्रेन करने वाली नर्वस से भी क्लॉट हो जाता है, को काफी खतरनाक है. यदि आपके पेट में दर्द हो रहा है और नॉसिया लग रहा है, तो एक बार जांच करा लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 15:14 IST
[ad_2]
Source link