ऐप पर पढ़ें
फायर-बोल्ट ने मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच- Fire-Boltt Diamond को लॉन्च किया है। कंपनी की नई वॉच काफी प्रीमियम है। इसमें कंपनी 75Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे रही है। इसके अलावा इस फोन में 4जीबी स्टोरेज भी है। हेल्थ और फिटनेस के लिए इस वॉच में हार्ट रेट और SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के साथ कई फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इस वॉच की कीमत 4,999 रुपये रखी है। इसकी सेल 25 अक्टूबर से शुरू होगी। आइए डीटेल में जानते हैं इस वॉच के फीचर और स्पेसिफिकेशन में।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंंपनी की इस नई वॉच में 466×466 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 75Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वॉच में 4जीबी का स्टोरेज भी दिया गया है। कंपनी इसमें 120 से ज्यादा वॉच फेस भी दे रही है। वॉच का ऑल मेटल डिजाइन काफी जबर्दस्त है। यह काफी हद तक पिछले महीने लॉन्च हुए अपोलो 3 जैसा है। इस वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन भी मिलेगा।
108MP कैमरे वाला नया फोन, 32MP का सेल्फी कैमरा, 66W फास्ट चार्जिंग भी
हेल्थ और फिटनेस के लिए वॉच में कंपनी हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ SpO2 ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें कंपनी 300 स्पोर्ट्स मोड भी ऑफर कर रही है। नई वॉच में कंपनी एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के लिए IP67 वॉटर और डस्ट रजिस्टेंस ऑफर कर रही है। वॉच में दी गई बैटरी 260mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच 4 दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। स्मार्टवॉच रोज गोल्ड प्रीमियम, गोल्ड प्रीमियम, ब्लैक प्रीमियम, ब्लैक बेसिक, सिल्वर बेसिक और सिल्वर प्रीमियम कलर ऑप्शन में आती है। फायर-बोल्ट की यह यह वॉच सेल के लिए अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।