Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeNationalभगोड़े 'अमृतपाल' का सामने आया Video, सिख समुदाय को भड़काने की कोशिश...

भगोड़े ‘अमृतपाल’ का सामने आया Video, सिख समुदाय को भड़काने की कोशिश की, सरकार को दी चुनौती


हाइलाइट्स

18 मार्च के घटना बाद से पहली बार अमृतपाल का वीडियो आया है.
उसने बताया कि वह सुरक्षित है, उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है.
वीडियो में उसने वैसाखी पर सिख संगतों को इकठ्ठा होने का आह्वान किया है.

Khalistani Amritpal News. खालिस्तानी नेता अमृतपाल का 18 मार्च के घटना बाद से पहली बार वीडियो आया है. उसने वीडियो में सिख समुदाय से एक बड़े मकसद के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है. उसने बताया कि पुलिस जिस दिन मुझे गिरफ्तार करने आई थी, मैं वहां से भाग निकला था. लेकिन इंटरनेट बंद होने के वजह से मुझे लोगों की गिरफ्तारी का पता नहीं चली. साथ ही उसने बोला कि सरकार ने सभी लोगों पर यहां तक ​​कि महिलाओं और बच्चों पर भी अत्याचार किया है और कई मासूम लोगों पर रासुका (NSA) लगा दिया है. उसने बताया कि मैं सुरक्षित हूं, गिरफ्तार नहीं हुआ हूं. 

बैसाखी पर सिख संगत को इकठ्ठा होने का आह्वान

अमृतपाल सिंह ने बैसाखी पर सरबत खालसा के मौके पर दुनियाभर के सभी सिख संगठनों से इसमें भाग लेने की अपील की है. वहीं, उसने आग्रह किया कि सिख संगत से आग्रह किया कि वो अगर पंजाब को बचाना चाहते हैं तो सरबत खालसा मुहिम से जुड़े. साथ ही उसने कहा जत्थेदार को इस मामले में स्टैंड लेना चाहिए और सभी जत्थेदार और टकसाल को भी सरबत खालसा में भाग लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव में BJP बहुमत से जीतेगी, आरक्षण पर राजनीति कर रही कांग्रेस: धर्मेन्द्र प्रधान ने ‘राइजिंग इंडिया’ में कहा

पुलिस को दी चुनौती

अमृतपाल ने वीडियो में कहा कि वो अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं है. जहां तक गिरफ़्तारी की बात है वो वाहे गुरू (भगवान) के हाथ में है. उसने कहा कि मौजूदा पंजाब सरकार वही कर रही है जो बेअंत सिंह की सरकार ने किया था. गिरफ्तारी देने से मुझे कोई डर नहीं लगता और सरकार चाहती तो मुझे घर पर गिरफ्तार कर सकती थी. लेकिन उनकी  मंशा कुछ और थी. उसने वीडियो में बताया कि वाहेगुरु की मेहर है कि मैं बच निकला और पुलिस मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकी. भगोड़ा अमृतपाल पुलिस और सिस्टम को चुनौती देते हुए कह रहा है कि वक्त आ गया है, लोग अब कमर कस लें. अगर आप नहीं जागे तो फिर कभी नहीं हो पाएगा.

Tags: Amritpal Singh, Amritpal Singh News, CM Bhagwant Mann, Khalistan, Punjab news





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments