Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeNationalभजन लाल शर्मा के लिए 15 दिसंबर बड़ा दिन, सीएम पद की...

भजन लाल शर्मा के लिए 15 दिसंबर बड़ा दिन, सीएम पद की शपथ लेने के साथ मनाएंगे जन्मदिन


हाइलाइट्स

15 दिसंबर को भजन लाल शर्मा का जन्मदिन भी है.
भजन लाल शर्मा के पड़ोसी चाहते हैं कि उनके साथ वह अपना जन्मदिन बनाएं.

जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान होते ही बगरू विधानसभा के मालवीय नगर में जश्न का माहौल शुरू हो गया और काफी देर तक सेलिब्रेशन चला. भजन लाल शर्मा इलाके में स्थित बालाजी टावर्स के फ्लैट नंबर 705 में रहते हैं. जश्न से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम की घोषणा की गई तो किसी को भी विश्वास नहीं हुआ. लेकिन फिर देर शाम तक लोग खुशी मनाते रहे. वहीं अब भजन लाल शर्मा के पड़ोसी और सोसायटी के सदस्य अब चाहते हैं कि शर्मा शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री के बंगले में शिफ्ट होने से पहले 15 दिसंबर को अपना जन्मदिन उनके साथ मनाएं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सोसाइटी में कुछ लोगों के लिए शर्मा “अपने शर्मा जी” या “भाईसाहब” हैं और कई लोगों के लिए वह ऐसे व्यक्ति हैं जो समाज में किसी भी मुद्दे पर हमेशा स्टैंड लेते थे. भजन लाल की पत्नी गीता शर्मा उत्साहित और खुश थीं. महिलाओं के एक समूह ने उनका स्वागत किया, जो उनके साथ सेल्फी ले रहे थीं. गीता शर्मा ने कहा, “सभी को आभार, मोदी जी का आशीर्वाद है और बंसीवाले की कृपा है.” जब लोगों ने उनका अभिवादन करना शुरू किया तो उनके पास शब्द नहीं थे और वह बहुत भावुक हो गईं। वह अपने घर गईं और अपने घर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की.

यह भी पढ़ेंः राजस्‍थान में 33 साल बाद ब्राह्मण CM, भाजपा ने खेला सोशल इंजीनियरिंग कार्ड, राजपूत और दलित बने डिप्टी सीएम

गीता शर्मा ने कहा, “इस पर विश्वास करना कठिन है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा के अन्य नेतृत्व के आभारी हैं, जिन्होंने हमें यह विश्वास दिलाया है कि कोई भी सामान्य कार्यकर्ता अगर कड़ी मेहनत करे तो शीर्ष तक पहुंच सकता है.’ वह पिछले सात वर्षों से अपने परिवार के साथ इस अपार्टमेंट में रह रहे हैं. सोसायटी की पांचवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहने वाली और आरएएस परीक्षा की तैयारी कर रही जयश्री शर्मा ने कहा, ”सालों से और नवरात्रि से लेकर गणेश चतुर्थी तक सोसायटी के हर समारोह में शामिल हुई.”

जयश्री ने कहा कि 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण होने की संभावना है. इस दिन भजन लाल शर्मा का जन्मदिन भी है, वह चाहती हैं कि भजन लाल अपना जन्मदिन अपार्टमेंट के निवासियों के साथ मनाएं. हाउसिंग सोसाइटी में दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहने वाली गृहिणी रितु तोमर ने कहा, ‘भजन लाल शर्मा हुत ही साधारण इंसान हैं, सबसे राम-राम करते हैं.’ तोमर ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि शपथ लेने के बाद और सीएम आवास में शिफ्ट होने से पहले वह अपना जन्मदिन हमारे साथ ही मनाएं.’

सीएम के लिए भजन लाल शर्मा के नाम का ऐलान होते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक बालाजी अपार्टमेंट में फूल-मालाओं, मिठाइयों के साथ इकट्ठा होने लगे और ढोल और पटाखों की भी व्यवस्था की गई. इस दौरान पुलिस कर्मियों को थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. क्योंकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा उनके समर्थकों की बढ़ती संख्या से थोड़ी मुश्किल हो रही थी.

Tags: BJP, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments