Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeLife Styleभाई को मिठाई खिलाने से पहले जान ले राशि, मिलेगा इच्छा फल,...

भाई को मिठाई खिलाने से पहले जान ले राशि, मिलेगा इच्छा फल, रिश्ते होंगे मजबूत


उधव कृष्ण/पटना. भाई-बहन के महत्वपूर्ण त्योहार ‘भाई दूज’ को प्रत्येक साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह 15 नवंबर को मनाया जाएगा. गौरतलब है कि भाई दूज के इस पवित्र त्योहार पर बहनें कामना करती हैं कि उनके भाई कि उम्र खूब लंबी हो. इस त्योहार पर यम और यमी की कहानी आपको जाननी चाहिए. यम अपनी बहन यमी की याद में उनसे मिलने अचानक उनके घर पर ही पहुंच गए. यमी भाई यम को देख बहुत खुश हो गईं. उसके बाद जब यम विदा लेकर जाने लगे तो यमी दुखी हो गईं. उन्होंने तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर नारियल भेंट किया. तब यम ने यमुना को वरदान दिया. अपने भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए तभी से भाई दूज मनाया जाने लगा. धर्म शास्त्रियों के हिसाब से इस दिन अलग-अलग राशि वाले जातकों को अलग-अलग मिठाई खिलाने की परंपरा है. जिन्हें खिला कर बहनें भाई दूज मना सकती हैं.

किस राशि के लिए कौन सी मिठाई

मेष राशि : आपके भाई की राशि मेष है, तो केसर वाली खीर देनी चाहिए. उसके बाद लाल रंग की रोली से तिलक लगा सकती हैं.
वृषभ राशि : अगर आपके भाई की राशि वृषभ है, तो सफेद मिठाई खिलाएं, उसके बाद हल्दी से तिलक लगाएं.
मिथुन राशि : आपके भाई की राशि मिथुन है, तो बेसन की मिठाई खिलाएं, उसके बाद चंदन से तिलक लगाएं.
कर्क राशि : आपके भाई की राशि कर्क है, तो रबड़ी खिलाएं, उसके बाद हल्दी से तिलक लगाएं.
सिंह राशि : आपके भाई की राशि सिंह है, तो पीले रंग की मिठाई खिलाएं, उसके बाद पीले चंदन से तिलक लगाएं.
कन्या राशि : आपके भाई की राशि कन्या है, तो मोतीचूर के लड्डू खिलाएं, इसके बाद सफेद चंदन से तिलक करें.
तुला राशि : अगर भाई की राशि तुला है, तो हलवा खिलाएं, उसके बाद हल्दी से तिलक लगाएं.
वृश्चिक राशि : आपके भाई की राशि वृश्चिक है, तो गुलाबी रंग की मिठाई खिलाएं, उसके बाद रोली से तिलक लगाएं.
धनु राशि : आपके भाई की राशि धनु है, तो पीले रंग की मिठाई खिलाएं, उसके बाद हल्दी से तिलक करें.
मकर राशि : आपके भाई की राशि मकर है, तो बालूशाही मिठाई खिलाएं, उसके बाद चंदन से तिलक लगाएं.
कुंभ राशि : आपके भाई की राशि कुंभ है, तो कलाकंद खिलाएं, उसके बाद रोली से भाई को तिलक लगाएं.
मीन राशि : आपके भाई की राशि मीन है, तो दूध और केसर की मिठाई खिलाएं, उसके बाद चंदन से तिलक लगाएं.

Tags: Bhai dooj, Bihar News, Diwali, Local18, PATNA NEWS



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments