[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
महाराष्ट्र के भाजपा नेता किरीट सोमैया एक वायरल वीडियो की वजह से संकट में घिरते नजर आ रहे हैं। उनका एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर महाराष्ट्र की सियासत में एक और तमाशा शुरू हो गया है। विपक्ष सोमैया पर हमाला बोल रहा है तो वहीं किरीट सोमाया ने सफाई देते हुए कहा है कि वीडियो की प्रामाणिकता की जांच होनी चाहिए। शिवसेना के उद्धव गुट ने विधान परिषद में भी वीडियो का मामला उठाने की बात कही है।
दावा किया जा रहा है कि किरीट सोमैया का यह अश्लील वीडियो है। मराठी के एक चैनल ने इसे ब्लर करके चलाया था। इसके अलावा करीब एक मिटन की क्लिप ट्विटर पर भी वायरल हो रही है। विपक्षी नेताओं की मांग है कि किरीट सोमैया पर कार्रवाई होनी चाहिए।
सोमैया ने फडणवीस को लिखा पत्र
वीडियो वायरल होने के बाद किरीट सोमैया ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखाऔर कहा कि यह वीडियो फर्जी है। उन्होंने इसकी जांच करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल किया जा रहा है। कई भ्रष्टाचार उजाकर करने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। किरीट सोमैया ने पत्र में यह भी कहा कि उन्होंने कभी किसी महिला का शोषण नहीं किया है।
किरीट सोमैया ने पत्र में लिखा कि उनपर ये भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने महिलाओं का शोषण किया। लेकिन इन आरोपों और वीडियो क्लिप की जांच होनी चाहिए, तभी सच सामने आएगा।
[ad_2]
Source link