[ad_1]
भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी संसद सत्र और लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर दे सकते हैं अहम निर्देश
(source : IANS) (Photo Credit: (source : IANS))
नई दिल्ली:
संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है।
यह माना जा रहा है कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र की रणनीति को लेकर भाजपा के सांसदों को अहम निर्देश दे सकते हैं। चूंकि यह सत्र वर्तमान लोक सभा का आखिरी पूर्ण सत्र है इसलिए आज की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी पार्टी सांसदों को लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कई अहम निर्देश और जिम्मेदारियाँ भी दे सकते हैं।
विपक्षी गठबंधन की रणनीति को देखते हुए भी प्रधानमंत्री सांसदों को पार्टी की रणनीति के बारे में बताते हुए इस बात को लेकर भी टिप्स देंगे कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को किस तरह से आम जनता के बीच पहुंचाया जाए और लाभार्थियों के साथ संपर्क स्थापित किया जाए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत मोदी सरकार के मंत्री और राज्य सभा एवं लोक सभा दोनों सदनों के भाजपा सांसद बैठक में मौजूद हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
First Published : 07 Dec 2023, 10:15:01 AM
[ad_2]
Source link