पटना. पटना सिटी के आलमगंज थानाक्षेत्र के बेलवर गंज इलाके में अज्ञात युवक की हुई हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सफल उद्वेदन कर लिया है. मृतक की पहचान मालसलामी निवासी सन्नी कुमार के रूप में की गई है. संपत्ति विवाद को लेकर मृतक की सगी भाभी द्वारा ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सन्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और बाद में उसके शव को झाड़ियां में फेंक दिया गया था.
पुलिस ने इस मामले की मुख्य साजिशकर्ता रानी देवी समेत तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आलमगंज के बेलवरगंज निवासी सिपाही कुमार, सक्खु कुमार और दीपू कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने गिरफ्तार रानी देवी के पास से मृतक सन्नी कुमार का मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
24 घंटे के अंदर ब्लाइंड केस उद्भेदन
पटना सिटी के पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक सरथ आर एस ने बताया कि पुलिस ने इस ब्लाइंड केस को 24 घंटे के अंदर ही सफल उद्वेदन कर लिया. उन्होंने बताया कि मृतक सन्नी कुमार का अपनी सगी भाभी रानी देवी के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, और मामला कोर्ट में लंबित था.
संपत्ति विवाद के लिए की हत्या
सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रानी देवी द्वारा संपत्ति हड़पने को लेकर अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर सन्नी कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और बाद में उसके शव को बेलवर गंज स्थित गिरिराज उत्सव पैलेस के पीछे झाड़ियां में फेंक दिया गया था. गौरतलब है की आलमगंज थानाक्षेत्र के बेलवर गंज इलाके से बीते शुक्रवार को अज्ञात युवक का शव बरामद होने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई थी.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Patna City, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 18:13 IST