ऐप पर पढ़ें
OnePlus के भारतीय ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। भारत में OnePlus 12 और OnePlus 12R स्मार्टफोन मॉडल 23 जनवरी को लॉन्च होने वाले हैं लेकिन लॉन्च से पहले ही इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत सामने आ गई है। हालांकि, यह ऑफिशियल कीमतें तो नहीं है, फिर भी आप अंदाजा जरूर लगा सकते हैं कि यह किस प्राइस रेंज के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करेंगे। बता दें कि चीन में इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि वनप्लस 12 का भारतीय वेरिएंट, अपने चीनी वर्जन के समान ही होगा। दूसरी ओर, वनप्लस 12R को वनप्लस 11R का सक्सेसर माना जा रहा है, जिसे OnePlus Ace 3 का रीब्रांडेड कहा जा रहा है, जिसके जनवरी की शुरुआत में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। लॉन्च से पहले एक पॉपुलर टिप्स्टर ने इन दोनों अपकमिंग वनप्लस फोन की भारतीय कीमत और कलर ऑप्शन का खुलासा कर दिया है।
इतनी होगी OnePlus 12 और 12R की कीमत
टिप्स्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि OnePlus 12 का भारतीय वेरिएंट ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि फोन 16GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। टिप्स्टर के मुताबिक, फोन की कीमत देश में 58,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
उसी पोस्ट में, टिप्स्टर ने बताया कि OnePlus 12R को भी वनप्लस 12 के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसके भारत में ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध होने की उम्मीद है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसे फ्लैगशिप मॉडल के समान रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। टिप्स्टर ने कहा कि इस फोन की कीमत 40,000 रुपये से 42,000 रुपये के बीच होने की संभावना है।
खुल गई 10 करोड़ लोगों की किस्मत, Google बांटेगा 5238 करोड़ रुपये, सीधे खाते में आएगा पैसा
OnePlus 12R के बेसिक स्पेसिफिकेशन (संभावित)
OnePlus 12R स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस होगा और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 14 पर काम करेगा। इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच एलटीपीओ 4.0 प्रोएक्सडीआर स्क्रीन होने की भी संभावना है। कहा जा रहा है कि फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सेल IMX890 प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8-मेगापिक्सेल सेंसर और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो शूटर मिलेगा। सेल्फी के लिए, इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की जानकारी है। फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी हो सकती है।
OnePlus 12 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
चीन में, वनप्लस 12 को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 6.82-इंच क्वाड-एचडी प्लस (1,440 x 3,168 पिक्सल) एलटीपीओ ओएलईडी पैनल है, जिसमें 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट है। फोन के हैसलब्लैड-ट्यून किए गए कैमरे मिलेंगे, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सेल सोनी LYT-808 प्राइमरी सेंसर, OIS और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64-मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 48-मेगापिक्सेल सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल का सेंसर है। इसमें 100W SuperVOOC, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी है।