Home Sports भारतीय कुश्ती महासंघ से हटा निलंबन, UWW ने ले लिया बड़ा फैसला – India TV Hindi

भारतीय कुश्ती महासंघ से हटा निलंबन, UWW ने ले लिया बड़ा फैसला – India TV Hindi

0
भारतीय कुश्ती महासंघ से हटा निलंबन, UWW ने ले लिया बड़ा फैसला – India TV Hindi

[ad_1]

Indian Wrestler- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Indian Wrestler

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर लगा निलंबन तत्काल प्रभाव से हटा लिया है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पिछले साल अगस्त में भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया था, क्योंकि WFI तय समय पर चुनाव कराने में विफल रहा था। अनुशासनात्मक चैंबर ने फैसला किया था कि उनके पास निलंबन लगाने के पर्याप्त आधार थे, क्योंकि महासंघ में कम से कम 6 महीने से यही स्थिति बनी रही। 

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने निलंबन के अलावा समीक्षा के लिए 9 फरवरी को बैठकी और सभी तत्वों और सूचनाओं पर विचार करते हुए निलंबन हटाने का फैसला किया। WFI को अपने एथलीट कमिशन के चुनाव दोबारा कराने होंगे। इस कमीशन के लिए उम्मीदवार एक्टिव एथलीट होंगे। वहीं चार या इससे ज्यादा साल पहले रिटायरमेंट लेने वाले एथलीट इसमें चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। ये चुनाव ट्रायल या किसी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के दौरान होंगे। लेकिन ये चुनाव 1 जुलाई 2024 के बाद नहीं होंगे। 

(खबर अपडेट हो रही है)



[ad_2]

Source link