नई दिल्ली:
CK Nayudu Trophy : भारतीय क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-23 टीम के पास चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर शराब की 27 बोतलें और दो पेटी बीयर बरामद की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-23 टीम के 5 क्रिकेटर्स की किट से शराब की बोतलें और बीयरें मिली हैं. जिन क्रिकेटरों के पास से शराब की बोतलें और बीयरें मिली हैं वो सीके नायडू ट्रॉफी में सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम का हिस्सा हैं.
क्या है पूरा माजरा
बीते 25 जनवरी को सीके नायडू ट्रॉफी में सौराष्ट्र की टीम ने मेजबान चंडीगढ़ को हराया. इसके बाद जब सौराष्ट्र के क्रिकेटर वापस राजकोट जा रहे थे तो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कार्गों में सामान रखने से पहले किट की जांच की गई, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था. सौराष्ट्र के 5 क्रिकेटरों के पास 27 बोतल शराब और 2 बीयर की पेटी पाई गई. हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. लेकिन इस घटना ने भारतीय क्रिकेट में सनसनी मचा दी है.