Home Tech & Gadget भारतीय पुराना Smartphone चलाने को मजबूर! महंगाई समेत ये वजह बनीं मुसीबत: रिपोर्ट

भारतीय पुराना Smartphone चलाने को मजबूर! महंगाई समेत ये वजह बनीं मुसीबत: रिपोर्ट

0
भारतीय पुराना Smartphone चलाने को मजबूर! महंगाई समेत ये वजह बनीं मुसीबत: रिपोर्ट

[ad_1]

Smartphone Shipment in India:अगर भारतीय स्मार्टफोन मार्केट की बात करें, तो यह करीब 600 मिलियन स्मार्टफोन यूजरबेस वाला बड़ी स्मार्टफोन मार्केट है। हालांकि स्मार्टफोन बिक्री के मामले में साल 2023 की पहली तिमाही में भारत में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। मतलब भारतीय कम संख्या में स्मार्टफोन खरीद रहे हैं। मार्केट रिसर्च फर्म Canalys के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट 20 फीसद गिरी है, जो पहली तिमाही में अब तक सबसे ज्यादा है।क्या रही वजह
स्मार्टफोन सेल कम होने की कई वजह रहा है। इसकी मुख्य वजह महंगाई दर में इजाफे को माना जा रहा है। इसके अलावा कंज्यूमर डिमांड में कमी, इंवेन्ट्री में कमी और कंपोनेंट शॉर्टेज की वजह से स्मार्टफोन बिक्री में कमी दर्ज की जा रही है।

किसका कितना रहा शिपमेंट
साल 2022 की चौथी तिमाही में Samsung शाओमी को पीछे छोड़कर टॉप स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। साल 2023 की पहली तिमाही में सैमसंग का मार्केट शेयर करीब 21 फीसद था, जबकि शिपमेंट 6.3 मिलियन थी। वही Xiaomi टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड में चौथे पायदान पर पहुंच गया। इसका शिपमेंट करीब 5 मिलियन था। जबकि दूसरे पायदान पर Oppo का कब्जा हो गया है। इसका शिपमेंट 5.5 मिलियन रहा है। जबकि 5.4 मिलियन शिपमेंट के साथ Vivo तीसरे पायदान पर रहा है।

ये रहे टॉप स्मार्टफोन ब्रांड
Samsung – 6.3 मिलयन शिपमेंट
Oppo – 5.5 मिलियन शिपमेंट
Vivo – 5.4 मिलियन शिपमेंट
Xiaomi – 5 मिलियन शिपमेंट

ऑफलाइन सेल में Samsung की सेंधमारी

Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने ऑफलाइन मार्केट में सेंध लगाई है। इसकी वजह 5G पावर्ड A-सीरीज स्मार्टफोन रहा है। वही Apple भी अपनी ऑफलाइन स्टोर्स की चेन मजबूत कर रहा है। सैमसंग और ऐपल दोनों ने 2023 की पहली तिमाही में करीब 4 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड तोड़ निर्यात किया है।

[ad_2]

Source link