
[ad_1]
स्मार्टफोन सेल कम होने की कई वजह रहा है। इसकी मुख्य वजह महंगाई दर में इजाफे को माना जा रहा है। इसके अलावा कंज्यूमर डिमांड में कमी, इंवेन्ट्री में कमी और कंपोनेंट शॉर्टेज की वजह से स्मार्टफोन बिक्री में कमी दर्ज की जा रही है।
किसका कितना रहा शिपमेंट
साल 2022 की चौथी तिमाही में Samsung शाओमी को पीछे छोड़कर टॉप स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। साल 2023 की पहली तिमाही में सैमसंग का मार्केट शेयर करीब 21 फीसद था, जबकि शिपमेंट 6.3 मिलियन थी। वही Xiaomi टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड में चौथे पायदान पर पहुंच गया। इसका शिपमेंट करीब 5 मिलियन था। जबकि दूसरे पायदान पर Oppo का कब्जा हो गया है। इसका शिपमेंट 5.5 मिलियन रहा है। जबकि 5.4 मिलियन शिपमेंट के साथ Vivo तीसरे पायदान पर रहा है।
ये रहे टॉप स्मार्टफोन ब्रांड
Samsung – 6.3 मिलयन शिपमेंट
Oppo – 5.5 मिलियन शिपमेंट
Vivo – 5.4 मिलियन शिपमेंट
Xiaomi – 5 मिलियन शिपमेंट
ऑफलाइन सेल में Samsung की सेंधमारी
Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने ऑफलाइन मार्केट में सेंध लगाई है। इसकी वजह 5G पावर्ड A-सीरीज स्मार्टफोन रहा है। वही Apple भी अपनी ऑफलाइन स्टोर्स की चेन मजबूत कर रहा है। सैमसंग और ऐपल दोनों ने 2023 की पहली तिमाही में करीब 4 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड तोड़ निर्यात किया है।
[ad_2]
Source link