
[ad_1]
Indian Railways Competition 2025: क्या आप क्रिएटिव सोच रखते हैं? क्या डिजाइन की दुनिया में कुछ नया करने का जज्बा रखते हैं? तो भारतीय रेलवे का यह अनोखा कॉन्टेस्ट आपके लिए है! जी हां, भारतीय रेलवे ने देशभर के रचनात्मक दिमागों के लिए एक स्पेशल डिजाइन कॉन्टेस्ट का ऐलान किया है, जिसमें डिजिटल घड़ी डिजाइन करके आप ₹5 लाख तक का इनाम जीत सकते हैं. इस कॉनटेस्ट के पीछे रेलवे का मकसद देश के रेलवे स्टेशनों पर एक जैसे, आकर्षक और आधुनिक डिजिटल घड़ी लगाने का है. इसके लिए रेलवे ने आम जनता से डिजाइन मंगवाने का फैसला किया है. इससे न केवल टैलेंटेड लोगों को मंच मिलेगा, बल्कि स्टेशनों पर यूनिफार्म लुक भी देखने को मिलेगा.
प्रतियोगिता में कौन भाग ले सकता है?
भारतीय रेलवे की इस Digital Clock Design Contest में देश का कोई भी नागरिक भाग ले सकता है. इसके लिए प्रतिभागियों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है:
- स्कूल छात्र: वे छात्र जो 12वीं तक की पढ़ाई कर रहे हैं.
- कॉलेज/विश्वविद्यालय छात्र: देश के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र.
- पेशेवर या अन्य नागरिक: वे लोग जो स्टूडेंट नहीं हैं, लेकिन डिजाइनिंग में रुचि रखते हैं.
हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग पुरस्कार रखे गए हैं, जिससे हर उम्र और स्तर के डिज़ाइनर को मौका मिले.
क्या मिलेगा विजेताओं को?
समय को दीजिए नया आकार!
डिज़ाइन करें भारतीय रेल के लिए डिजिटल घड़ी और जीतिए 5,00,000 रुपए का शानदार पुरस्कार! pic.twitter.com/lWhuMLgDF8— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 3, 2025
इनाम की बात करें, तो भारतीय रेलवे ने विजेताओं के लिए काफी आकर्षक पुरस्कार रखे हैं, जिसमें प्रथम पुरस्कार (सभी श्रेणियों के लिए) प्राप्त करने वालों को ₹5 लाख रुपये नकद मिलेगा. प्रत्येक श्रेणी में 5 लोगों को ₹50,000 रुपये का सांत्वना पुरस्कार मिलेगा. यानि अगर आपका डिजाइन सेलेक्ट होता है, तो न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर आपकी पहचान बनेगी, बल्कि आप अच्छी-खासी रकम (Win 5 Lakh From Railways) भी घर ला सकते हैं.
डिजाइन जमा करने की प्रक्रिया
अब सवाल उठता है कि इसमें भाग कैसे लें? इसका तरीका भी बेहद आसान है. डिजाइन को हाई-क्वालिटी रिजॉल्यूशन में तैयार करें. ध्यान रहे कि इसपर कोई वॉटरमार्क या लोगो न हो. डिजाइन के साथ एक छोटा सा कॉनसेप्ट नोट यानि आपके डिजाइन का विचार और उद्देश्य क्या है ये भेजें. इसके साथ एक सर्टिफिकेट भी तैयार करें, जिसमें यह लिखा हो कि यह डिजाइन पूरी तरह से मौलिक है. अब इस डिजाइन को contest.pr@rb.railnet.gov.in पर ईमेल करें. डिजाइन भेजने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 है.
क्यों खास है यह पहल?
भारतीय रेलवे की यह प्रतियोगिता केवल एक डिजाइन कॉन्टेस्ट नहीं, बल्कि युवा डिजाइनर्स को एक ऐसा मंच दे रही है जहां वे देश के लिए कुछ बना सकते हैं. ये घड़ियां बाद में भारत के रेलवे स्टेशनों पर लगाई जाएंगी. इसके अलावा ये प्रतियोगिता रचनात्मकता, लोक भागीदारी और टेक्नोलॉजी का एक शानदार प्रयोग है. इससे देश को न सिर्फ बेहतर डिजाइन मिलेंगे, बल्कि नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा.
[ad_2]
Source link