ऐप पर पढ़ें
OnePlus यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। ब्रांड ने अपने एक पॉपुलर फ्लैगशिप फोन के लिए नया अपडेटा जारी कर दिया है, जो अपने साथ ढेर सारे नए फीचर्स लेकर आया है। अपडेट इंस्टॉल करने के बाद आप भी अपने पुराने वनप्लस फोन में नए फीचर्स का मजा ले सकेंगे। हम बात कर रहे हैं OnePlus 11 स्मार्टफोन की। कंपनी ने पिछले महीने ही वनप्लस 11 के लिए ऑक्सीजनओएस 14 ओपन बीटा 3 अपडेट लॉन्च किया था और अब कंपनी अपने इस फोन के लिए चौथे बीटा बिल्ड लेकर आ गई हैं। वनप्लस कम्युनिटी में आधिकारिक घोषणा के अनुसार, भारतीय यूजर्स 3 नवंबर से ओपन बीटा 4 में हिस्सा ले सकेंगे। नए अपडेट में क्या नया, चलिए डिटेल में बात करते हैं…
भारतीय यूजर्स इन स्टेप्स को फॉलो करे:
सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका फोन डिटैचेबल वर्जन CPH2447_13.1.0.596(EX01) या CPH2447_13.1.0.595(EX01) पर अपडेट किया गया हो। अप्लाई करने के लिए, अपने फोन की सेटिंग्स पर जाएं, “अबाइट डिवाइस” चुनें और “अप टू डेट” पर टैप करें, टॉप राइट साइड दिए आइकन पर क्लिक करें, “बीटा प्रोग्राम” पर जाएं और दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। एक बार एप्लिकेशन चैनल बंद हो जाने पर, वनप्लस 5 वर्किंग डे के अंदर आपके एप्लिकेशन की समीक्षा करेगा। यदि आपकी एप्लिकेशन सक्सेसफुल होती है, तो आपको 3 वर्किंग डेज के अंदर नया वर्जन मिल जाएगा। आपकी एप्लिकेशन अप्रूव्ड होने के बाद नया वर्जन डाउनलोड करने के लिए, सेटिंग्स पर जाएं, “अबाइट डिवाइस” चुनें और “डाउनलोड नाउ” पर क्लिक करें।
चलिए बताते हैं नए अपडेट में क्या-क्या मिलेगा:
सिस्टम
– बेहतर सिस्टम स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस।
– उस समस्या को ठीक कर दिया गया है जिसमें फेस इनरोल करते समय आपका चेहरा पहचानने में दिक्कत आ रही थी।
– सेटिंग्स में एक निश्चित पेज खोले जाने पर ट्रांज़िशन एनीमेशन को प्रभावित करने वाली समस्या को ठीक किया गया।
– उस समस्या को ठीक किया गया जहां सिस्टम नेविगेशन प्रक्रिया बदलने के बाद कुछ स्क्रीन एलिमेंट्स पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रहे थे।
कैमरा
– उस समस्या को ठीक कर दिया गया है जहां फ्रंट कैमरे पर स्विच करने पर स्क्रीन ब्लैक हो रही थी।
– उस समस्या को ठीक किया गया जहां प्राइवेट एल्बम, एल्बम पेज के नीचे दिखाई नहीं दे रहा था।