Home Tech & Gadget भारत आए 43 इंच से 65 इंच तक के चार स्मार्ट टीवी, साउंड भी दमदार; देखें आपके बजट में कौन सा

भारत आए 43 इंच से 65 इंच तक के चार स्मार्ट टीवी, साउंड भी दमदार; देखें आपके बजट में कौन सा

0
भारत आए 43 इंच से 65 इंच तक के चार स्मार्ट टीवी, साउंड भी दमदार; देखें आपके बजट में कौन सा

[ad_1]

हाल ही में सोनी ने भारत में अपनी BRAVIA X80L टीवी सीरीज लॉन्च की थी और अब कंपनी ने नई BRAVIA X75L सीरीज को लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज में 43 इंच से 65 इंच तक के चार मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने इसे X80L लाइनअप के टोन्ड-डाउन वेरिएंट के तौर पर लॉन्च किया है, जिसमें ट्रिलुमिनोस प्रो के बजाए एलसीडी पैनल है। नए टीवी के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स, X80L के लगभग समान हैं, जिसमें गेमर मोड और प्ले स्टेशन सपोर्ट शामिल है। नई टीवी लाइनअप में KD-43X75L, KD-50X75L, KD-55X75L, and KD-65X75L मॉडल शामिल हैं। ये टीवी 4K प्रोसेसर, 4K एक्स-रियलिटी प्रो, 20W स्पीकर और एंड्रॉइड टीवी ओएस के साथ आते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

सोनी की नई ब्राविया X75L सीरीज में चार टीवी मॉडल- 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच लॉन्च किए गए हैं। 43 इंच मॉडल की कीमत 69,900 रुपये, 50 इंच मॉडल की कीमत 85,900 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 1,39,900 रुपये है। इन तीनों मॉडल की बिक्री 24 अप्रैल से शुरू होगी। इन्हें सोनी सेंटर्स, लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा। अभी तक कंपनी ने 55 इंच मॉडल की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 

फ्लिपकार्ट पर 50 इंच के ये 5 TV सबसे सस्ते, घर में मिलेगा थिएटर का मजा और 60W साउंड; देखें लिस्ट

नए सोनी टीवी की खासियत

नई सोनी ब्राविया X75L टीवी सीरीज में बेहतरीन व्यूईंग एक्सपीरियंस के लिए रीडिफाइन डिजाइन और पतले बेजेल्स दिए हैं। टीवी में डायरेक्ट एलईडी बैकलाइटिंग के साथ 65 इंच तक का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। 4K डिस्प्ले पैनल एचडीआर10, एचएलजी, 4के प्रोसेसर एक्स1, 4के एक्स-रियलिटी प्रो सपोर्ट के साथ आता है। पहले तीन फीचर्स पिक्चर की क्वालिटी, कॉन्ट्रास्ट और विविडिटी को बढ़ने के लिए हैं। जबकि 4के एक्स-रियलिटी प्रो, 2के और एचडी क्वालिटी को बढ़ाने के लिए ताकि 4के रिजॉल्यूशन के समान क्वालिटी मिल सके।

गर्मी से छुटकारा: आधी कीमत में मिल रहे सैमसंग, व्हर्लपूल और एलजी के ये 5 AC, देखें पूरी लिस्ट

नए टीवी में 10W के दो स्पीकर हैं, यानी आपको कुल 20W का साउंड आउटपुट मिलेगा। बेहतरीन बास के लिए दोनों स्पीकर डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आते हैं। नए टीवी एंड्रॉइड टीवी ओएस पर काम करते हैं। कंपनी का कहना है कि आप 10 हजार ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही 7 लाख से ज्यादा मूवी और शो देख सकते हैं। टीवी में गूगल असिस्टेंट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और एलेक्सा का सपोर्ट भी मिलता है। ऐप्पल यूजर ऐप्पल एयरप्ले और होमकिट के जरिए, टीवी के साथ अपने आईफोन, आईपैड और मैक डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। टीवी को सिरी के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर टीवी में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, इथरनेट, आरएफ, कंपोजिट वीडियो इनपुट, तीन एचडीएमआई 2.1 पोर्ट विद एआरसी और एएलएलएम सपोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलता है।

[ad_2]

Source link