
[ad_1]
बेंगलुरु, 13 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए है।
आर. अशोक ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ने दृढ़ता के साथ काम किया है। भारत किसी भी तरह के आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने पूरी दुनिया को स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया है कि भारत आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। इस समय देश के सैनिकों का पूर्ण समर्थन करना चाहिए।”
कांग्रेस पार्टी की ओर से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर उन्होंने कहा कि यह समय राजनीतिक चर्चाओं का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकजुटता का है। यह सही समय नहीं है। हमें ऑपरेशन सिंदूर के पहले चरण का समर्थन करना चाहिए। देश को एकजुट होकर सेना के साथ खड़े होना चाहिए। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस संकट के समय में एकता दिखाने की अपील की।
प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के भाजपा एमएलसी एन. रवि कुमार ने इसे एक ऐतिहासिक भाषण बताया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का भाषण शानदार था, जिसने आतंकवाद के प्रति भारत के दृष्टिकोण को नया आयाम दिया। पीएम मोदी ने आतंकवाद पर देश का रुख स्पष्ट रूप से रखा। ऑपरेशन सिंदूर को रोका नहीं गया है और यह भारत की दृढ़ता का प्रतीक है। यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है।”
कांग्रेस की संसद के विशेष सत्र की मांग पर एन. रवि कुमार ने भी आर. अशोक की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “यह राजनीति करने का समय नहीं है। हमें केंद्र सरकार और जवानों के साथ खड़ा होना चाहिए। पूरे देश को एकजुट होकर सेना का समर्थन करना चाहिए। यह समय राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखने का है, न कि राजनीतिक मतभेदों को हवा देने का। भारत की एकता और सैन्य शक्ति इस युद्ध में सबसे बड़ा हथियार है। यह ऑपरेशन न केवल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई है, बल्कि देश की संप्रभुता और दृढ़ संकल्प का भी प्रतीक है।”
–आईएएनएस
एकेएस/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
[ad_2]
Source link