Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeSportsभारत आने के लिए पाकिस्तानी टीम का रास्ता हुआ साफ, अचानक सामने...

भारत आने के लिए पाकिस्तानी टीम का रास्ता हुआ साफ, अचानक सामने आया ये बड़ा अपडेट


Image Source : TWITTER
Indian Fans

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम साल 2012 के बाद से ही बाइलेटरल सीरीज खेलने के लिए भारत नहीं आई है। वहीं, पाकिस्तानी टीम के वर्ल्ड कप 2023 में खेलने पर भी पेंच फंसा हुआ है। लेकिन अब भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को दोनों देश के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। ये मुकाबला क्रिकेट का नहीं बल्कि फुटबॉल को होगा। पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को भारत आने के लिए वीजा मिल गया है। 

पाकिस्तानी टीम को मिला वीजा 

पाकिस्तानी फुटबॉल टीम को भारत में होने वाली सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए वीजा मिल गया। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान टीम 21 जून को भारत के खिलाफ पहले मैच से यहां पहुंचने के लिए सबसे जल्दी वाली फ्लाइट तलाश रही है। मैच यहां श्री कांतीरावा स्टेडियम पर शाम 7.30 से खेला जाएगा। अभी पाकिस्तानी टीम की यात्रा का कार्यक्रम पता नहीं चला है।

21 जून को होगा मैच 

केएसएफए के एक अधिकारी ने बताया कि हमें पता चला है कि पाकिस्तानी टीम को वीजा मिल गया है। हमें उम्मीद है कि वे मंगलवार को बेंगलुरू पहुंच जाएंगे चूंकि बुधवार को उनका मैच है। हमें उस मैच के पूरे टिकट बिकने का यकीन है। पाकिस्तानी टीम इस समय मॉरीशस में है जहां वह चार देशों का टूर्नामेंट खेलने गई थी। पाकिस्तानी टीम ने वीजा पाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने में विलंब कर दिया था। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments