Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeNationalभारत आ रहे जहाज पर ड्रोन हमला? पेंटागन ने इस पड़ोसी मुल्क...

भारत आ रहे जहाज पर ड्रोन हमला? पेंटागन ने इस पड़ोसी मुल्क को ठहराया जिम्मेदार


हाइलाइट्स

अमेरिका ने कहा कि भारत के करीब एक मालवाहक जहाज पर हुआ ड्रोन हमला ईरान ने किया.
इस हमले की जांच भारतीय नौसेना ने शुरू कर की.
एमवी केम प्लूटो पर सवार चालक दल में 21 भारतीय सदस्य हैं.

नई दिल्ली. अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन (Pentagon ) ने कहा कि शनिवार को अरब सागर में भारत के पश्चिमी तट पर एक मालवाहक जहाज पर हुआ ड्रोन हमला (Drone Attack) ईरान (Iran) ने किया था. इस हमले की जांच भारतीय नौसेना ने शुरू कर दी है. इस वाणिज्यिक जहाज के आज मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. नौसेना ने कहा कि ‘नौसेना एक्सप्लोसिव ऑर्डनेंस डिस्पोजल (EOD) विशेषज्ञ जहाज को साफ करने और आगे की जांच करने के लिए मुंबई पहुंचने पर एमवी केम प्लूटो पर सवार होंगे.’ वाणिज्यिक जहाज में मौजूद चालक दल में 21 भारतीय सदस्य हैं. जहाज पर शनिवार को पोरबंदर से लगभग 217 समुद्री मील की दूरी पर हमले का शिकार हुआ.

यह जहाज अब मुंबई की ओर जा रहा है और भारतीय तटरक्षक जहाज आईसीजीएस विक्रम उसे सुरक्षा प्रदान कर रहा है. पेंटागन के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘एमवी केम प्लूटो ईरान की ओर से दागे गए ड्रोन’ की चपेट में आया. प्रवक्ता ने कहा कि ‘शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे हिंद महासागर में जहाज ‘केम प्लूटो पर ईरान की ओर से ड्रोन से हमला किया गया.’ भारतीय नौसेना ने नियमित निगरानी के लिए इलाके में सक्रिय एक समुद्री गश्ती विमान को उधर भेजा. जहाज ‘केम प्लूटो’ की मदद के लिए भारतीय नौसैनिक जहाज मोर्मुगाओ को भी भेज दिया गया है.

नौसेना के समुद्री गश्ती विमान ने 23 दिसंबर को दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर एमटी केम प्लूटो के ऊपर से उड़ान भरी और चालक दल के साथ संपर्क स्थापित किया था. नौसेना ने जरूरी मदद के लिए सभी भारतीय समुद्री नौवहन एजेंसियों को मौजूदा स्थिति की जानकारी भी दी है. नौसेना ने हमले के बारे में जांच शुरू कर दी है. यह घटना इजराइल-हमास संघर्ष के बीच ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में जहाजों पर हमले तेज करने की पृष्ठभूमि में हुई है.

Drone Attack: भारत का झंडा लगे जहाज पर ड्रोन अटैक, लाल सागर में किसने किया यह हमला?

भारतीय अधिकारियों और अमेरिकी सेना ने रविवार को कहा कि दक्षिणी लाल सागर में गबोन के झंडे वाला कच्चे तेल का एक वाणिज्यिक टैंकर भी ड्रोन हमले की चपेट में आया था. लेकिन उसमें कोई घायल नहीं हुआ. अमेरिका सेंट्रल कमांड ने कहा कि शनिवार को दक्षिणी लाल सागर में हूती आतंकवादियों ने ड्रोन हमला कर जहाज एमवी साई बाबा को निशाना बनाया था. एमवी केम प्लूटो को हुए नुकसान का आकलन किया गया और बिजली उत्पादन प्रणाली ठीक की गई. भारतीय तटरक्षक जहाज विक्रम पोत के गुजरने के दौरान उसकी सुरक्षा करेगा. भारतीय तटरक्षक संचालन केंद्र स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है.

Tags: Drone, Drone Attack, Drone attack in India, Iran



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments