Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeSportsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज, जानें कब, कहां और...

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE


Image Source : GETTY
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर हैं। दोनों टीमों के बीच दौरे की शुरुआत टेस्ट मैच के  साथ हुई थी। इस टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3-0 से बाजी मारी। अब दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

कब, कहां और कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वनडे 

दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज के मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे। इस टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 चैनल पर किया जाएगा। वहीं, फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

3-0 से जीती थी वनडे सीरीज 

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से हरा दिया था। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से बाजी मारी थी। वहीं, दूसरे वनडे में टीम इंडिया को सिर्फ 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज के आखिरी मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने 190 रनों से बाजी मारी थी। 

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल-

पहला टी20- 05 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई

दूसरा टी20- 07 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
तीसरा टी20- 05 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई       
   
भारतीय टी20 टीम:
 
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि। 

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, हीथर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments