Home World भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव तो ईरान ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्या किया – India TV Hindi

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव तो ईरान ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्या किया – India TV Hindi

0
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव तो ईरान ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्या किया – India TV Hindi

[ad_1]

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव
Image Source : FILE
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर ईरान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ईरान ने दोनों देशों से तनाव कम करने का आग्रह किया है। सऊदी अरब ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता को लेकर चिंता जताई उसके विदेश मंत्री ने अपने भारतीय और पाकिस्तानी समकक्षों के साथ फोन पर बातचीत की है। 

ईरान ने क्या कहा

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान ईरान के पड़ोसी हैं, जिनके बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंध हैं। अन्य पड़ोसियों की तरह, हम उन्हें अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं।” अराघची ने कहा कि तेहरान इस कठिन समय में दोनों के बीच बेहतर समझ के लिए इस्लामाबाद और नई दिल्ली में अपने कार्यालयों का उपयोग करने के लिए तैयार है। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद ने विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशहाक डार से बात की। 

यह भी जानें

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर कहा, ‘‘ सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई। पहलगाम आतंकवादी हमले और इसके सीमा पार संबंधों पर चर्चा हुई।’’ पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि डार को अल सऊद का फोन आया था। प्रवक्ता ने बताया कि विदेश मंत्री ने फैसल को भारत द्वारा घोषित एकतरफा कदमों के मद्देनजर पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। (भाषा)

यह भी पढ़ें: 

Pahalgam Terror Attack: भारत ने स्थगित की सिंधु नदी जल संधि, पाकिस्तान ने जो किया वो जानकर हंस पड़ेंगे आप

पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत, लंदन में अभिनंदन की तस्वीर दिखाकर किया गया बेहूदा इशारा; देखें VIDEO

Latest World News



[ad_2]

Source link