09
ये हैं सलमान तासीर और दूसरी हैं तवलीन सिंह. तवलीन उन दिनों लंदन में काम कर रही थीं, जब उनकी मुलाकात आकर्षक व्यक्तित्व के धनी पाकिस्तान राजनीतिज्ञ सलमान तासीर से हुई. हालांकि सलमान पहले से शादीशुदा थे लेकिन दोनों में जबरदस्त प्यार हो गया. इसकी परिणति एक बेटे के रूप में सामने आई. जब लंदन में तवलीन ने इस बच्चे को जन्म दिया तो सलमान उनके साथ थे. हालांकि ये रिश्ता लंबा नहीं चला, क्योंकि सलमान की जिंदगी में कई और महिलाएं आईं. वो पाकिस्तान में पंजाब के गर्वनर भी बने, हालांकि उनके ही एक बॉडीगार्ड ने उनकी हत्या कर दी. तवलीन और सलमान के बेटे का नाम आतिश तासीर है. मां-बेटा दोनों दिल्ली में ही रहते हैं.