Saturday, April 12, 2025
Google search engine
HomeNationalभारत का उदय अजेय है, राष्ट्रहित से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता:...

भारत का उदय अजेय है, राष्ट्रहित से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता: VP जगदीप धनखड़ ने राइजिंग इंडिया में कहा


नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को नेटवर्क18 के कार्यक्रम ‘राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023’ को एक महत्‍वपूर्ण ईवेंट करार दिया और कहा कि है यह प्रोग्राम वास्‍तविक नायकों पर केंद्रित है. उन्होंने कहा, ‘ईवेंट मैनेजमेंट एक व्यक्ति को एक पोजिशन में ला सकता है मगर हम असली नायकों के बारे में बात कर रहे हैं … भारत का उदय अजेय है.’

उपराष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘अपने नायकों के सम्मान के रूप में आइए हम अपने इतिहास पर गर्व करने और भारतीय होने पर गर्व करने का संकल्प लें. राष्ट्रहित से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता. अनावरण की जाने वाली कॉफी टेबल का विषय बहुत उपयुक्त है. मैं इसे चुनने का साहस करने के लिए राहुल (नेटवर्क18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी) की तारीफ करता हूं.’

जगदीप धनखड़ ने भ्रष्टाचार के मुद्दों को राजनीतिक चश्मे से देखे जाने पर भी परोक्ष रूप से विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि ‘वह’ कानून से ऊपर है और कानून की पहुंच से बाहर है. भ्रष्टाचार के मुद्दों को एक व्यक्ति के हित में कैसे देखा जा सकता है? अगर कोई कहता है कि हम अलग हैं तो उसके लिए कोई लोकतंत्र नहीं है. कोई तख्तियां लेकर और नारे लगाकर बीमारी से नहीं लड़ता है.”

राइजिंग इंडिया समिट के मंच से वीपी जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘हमारे देश में हमारे पास एक प्रभावी सरकार है… विदेश मंत्री ने देश और बाहर के मुद्दों पर अपने विचारों को सही तरीके से रखा है.’ उन्होंने कहा, ‘हार्वर्ड, याले, प्रिंसटन और कोलम्बिया विश्वविद्यालयों में दक्षिण एशिया के अध्ययन को फंड किया जा रहा है. ऐसा ही एक अध्ययन 2008 में सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया था. अब हमारे उत्तरी पड़ोसी देशों द्वारा यह किया जा रहा है.’

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयानों को लेकर भी परोक्ष रूप से उन पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा था कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे पर ‘बर्बर हमला’ हो रहा है. उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा था कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में फेल रहे हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर देश में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था.

Tags: Jagdeep Dhankhar, Rising India



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments