Home National भारत का दो डेलीगेशन दिल्ली से हुआ रवाना, जानें क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी और शशि थरूर

भारत का दो डेलीगेशन दिल्ली से हुआ रवाना, जानें क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी और शशि थरूर

0
भारत का दो डेलीगेशन दिल्ली से हुआ रवाना, जानें क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी और शशि थरूर

[ad_1]

Two delegations of India left from Delhi know what Asaduddin Owaisi Shashi Tharoor and Bajyant Panda
Image Source : ANI
भारत का दो डेलीगेशन दिल्ली से हुआ रवाना

पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए दो और डेलिगेशन भारत से रवाना हो चुके हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर की अगुवाई में एक डेलिगेशन गुयाना के लिए रवाना हो गया, जो अमेरिका, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा करेगा। डेलिगेशन में शशि थरूर के साथ डॉ सरफराज अहमद, शांभवी, जीएम हरीश बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, तेजस्वी सूर्या और मिलिंद देवड़ा शामिल हैं। वहीं गुयाना रवाना होने से पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि पाकिस्तान स्पॉन्सर्ड आतंकवाद की पोल खोलने के लिए हम जा रहे हैं। हम लोगों को ये समझाने के लिए जा रहे हैं कि आखिर हमारा अनुभव क्या था।

क्या बोले भाजपा सांसद बैजयंत पांडा

इसके अलावा भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में भी सांसदों का एक डेलिगेशन बहरीन के लिए रवाना हो गया है। ये डेलिगेशन सऊदी अरब, कुवैत और अल्जीरिया जाएगा और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखेगा। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के डेलिगेशन का हिस्सा हैं। बहरीन रवाना होने से पहले ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी शिविर चला रहा है, जिसे लेकर हम चारों देशों से इसके बारे में बात करेंगे। भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने इस दौरे को लेकर कहा, “आज हमारा डेलीगेशन पश्चिम एशिया की इस यात्रा पर निकल रहा है। सबसे बड़ा संदेश वह एकता है जो भारत ने दुनिया को दिखाई है और दिखाना जारी रखा है। हम इस संदेश को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि युद्ध के मैदान में जीत हासिल करने के बाद, दुनिया से आतंकवाद पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहना महत्वपूर्ण है। हम एक विशेष प्रकार के आतंकवाद से पीड़ित हैं जो राज्य द्वारा प्रायोजित है।”

क्या बोले कांग्रेस सांसद शशि थरूर

वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “हमारा पहला पड़ाव गुयाना का जॉर्जटाउन है। हम न्यूयॉर्क से होकर गुजरेंगे, जो हमें 9/11 स्मारक देखने और दुनिया को यह याद दिलाने का अवसर देता है कि हम उन लोगों को पसंद करते हैं, जिनके बारे में वे सोच रहे हैं, वे आतंकवादी हमलों के शिकार हुए थे। पिछले 4 दशकों से आतंकवादी हमलों की श्रृंखला दोहराई गई है। यह प्रतीकात्मक इशारा हमारी यात्रा की शुरुआत को चिह्नित करना चाहिए। हम फिर गुयाना के जॉर्जटाउन जाएंगे और गुयाना में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। हम सरकारी अधिकारियों, मंत्रियों से मिलेंगे।”

Latest India News



[ad_2]

Source link