चीन ने पिछले 10 साल में अपनी 53 फीसदी बंजर भूमि को हरा-भरा बना लिया है। विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस के अवसर पर चीन के राष्ट्रीय वानिकी और घास के मैदान प्रशासन ने इसका ऐलान किया है। लेकिन, चीन के इस उपलब्धि की कीमत उसके पड़ोसी देशों ने चुकाई है।