आज केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने पेशावर ब्लास्ट पर कहा कि भारत में ऐसी घटनाएं नहीं होती। आज दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों तेज हवाओं के चलने के आसार हैं। सुर्यू कुमार यादव आज एक अहम रिकॉर्ड बना सकते हैं। पाकिस्तान में केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी को लेकर न्यूज़ चैनलों पर चर्चा हुई। जानिए आज सुबह की पांच बड़ी खबरें..
आम चुनाव से पहले पूर्ण बजट आज होगा पेश
अर्थव्यवस्था के लिहाज से आज भारत के लिए दिन बेहद अहम है। बुधवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं। करीब 11 बजे सदन में उनका भाषण शुरू होगा। गरीब तबके से लेकर कारोबारी वर्ग तक Budget 2023 में अपने लिए उम्मीदें लगाए है। बजट सत्र के पहले दिन आर्थिक समीक्षा पेश की गई। इसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत की जीडीपी विकास दर 6.0 से 6.8 रहेगी।
Budget 2023 से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
‘भारत में नहीं होती ऐसी घटना’, पेशावर हमले पर बोले पाकिस्तान के मंत्री
पेशावर के मस्जिद में हुए बम धमाके को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि हमने अतंकदाव दे बीज बोए हैं, इस वजह से ऐसी घटनाएं पाकिस्तान में होती है। उन्होंने कहा कि भारत में भी नमाज के दौरान लोग नहीं मारे गए।
दिल्ली समेत उत्तर भारत में तेज हवाओं का दौर, तमिलनाडु में बारिश
देश के अलग अलग इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का असर देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत के राज्यों में बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हुई है। हालांकि, दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बारिश के धम गई है लेकिन सर्द हवाओं के लगातार चलने के आसार नजर आ रहे हैं।
सूर्यकुमार ने जहां से की थी करियर की शुरुआत, वहीं तोड़ सकते हैं विराट कोहली और ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा रिकॉर्ड
सूर्यकुमार भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले तीसरे मैच के लिए तैयार है, ये मैच उनके लिए खास होने वाला है, क्योंकि ये वही स्टेडियम है, जहां उन्होंने डेब्यू किया था। सूर्यकुमार के पास तीसरे मैच में विराट कोहली को पीछे छोड़कर एक खास क्लब में शामिल होने का बेहतरीन मौका भी है।
पाकिस्तान में क्यों हुई अथिया शेट्टी- केएल राहुल की शादी पर चर्चा? एंकर बोला- ‘सलमान खान की खुद शादी होनी या नहीं..’
23 जनवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) एक दूजे के संग विवाह के बंधन में बंधे थे, जिसमें उनके कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की चर्चा सिर्फ हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी हुई। ऐसे में पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस में पाकिस्तानी न्यूज एंकर एं काफी फनी अंदाज में शादी की बात कर रहे हैं और एक एंकर की तो सिट्टी पिट्टी की गुम है।