क्वांटम कम्प्यूटर
भारत जल्द सबसे बड़े क्वांटम कम्प्यूटर को लॉन्च करने की तैयारी में है। नेशनल क्वांटम मिशन के तहत इस क्वांटम कम्प्यूटर को लॉन्च किया जाएगा। यह कम्प्यूटरर जटिल नेशनल और इंटरनेशनल चैलेंज को सॉल्व करने में सक्षम होगा। इस क्वांटम कम्प्यूटर को IBM और TCS यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज मिलकर तैयार करेंगे। भारत के सबसे बड़े क्वांटम कम्प्यूटर की लॉन्चिंग को लेकर दूरसंचार विभाग यानी DoT ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी है।
सबसे बड़ा क्वांटम कम्प्यूटर
DoT India ने अपने पोस्ट में एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि भारत का सबसे बड़ा क्वांटम कम्प्यूटर जल्द आ रहा है। इसे कहां सेटअप किया जाएगा, इसके लिए DoT ने यूजर्स से अनुमान लगाने के लिए कहा है। आपको बता दें नेशनल क्वांटम मिशन के तहत इस क्वांटम कम्प्यूटर को आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में बने क्वांटम वैली टेक पार्क में सेटअप किया जाएगा। इस क्वांटम कम्प्यूटर की खास बात यह है कि इसमें 156 क्यूबिट IBM Heron प्रोसेसर लगा होगा, जो तेजी से करोड़ों टास्क को परफॉर्म करने की क्षमता रखता है।
IBM और TCS कर रहे तैयार
पिछले दिनों IBM और TCS ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है। इस क्वांटम कंप्यूटर का हार्डवेयर IBM द्वारा तैयार किया जाएगा। वहीं, इसके सॉफ्टवेयर को डिजाइन करने की जिम्मेदारी TCS को मिली है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कंपनी इस क्वांटम कम्प्यूटर के एल्गोरिदम और ऐप्लिकेशन डेवलप करेगी, जो भारतीय इंडस्ट्री और एकेडमिया के सबसे बड़े चैलेंज को सॉल्व करने में अहम योगदान देगा।
नेशन क्वांटम मिशन
भारत सरकार का नेशनल क्वांटम मिशन योजना भविष्य की टेक्नोलॉजी बदलावों को ध्यान में रखते हुए लाई गई है। क्वांटम कम्प्यूटिंग को नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी के तौर पर देखा जा रहा है। भारत में सबसे बड़े क्वांटम कम्प्यूटर के बन जाने के बाद कई सेक्टर को फायदा मिलेगा। साथ ही, भारत दुनिया में हो रहे टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट्स में डेवलप देशों की बराबरी कर सकता है।
IBM के इस क्वांटम कम्प्यूटर की क्षमताओं की बात करें तो यह Qiskit सॉफ्टवेयर और अन्य रिसोर्ट से लैस होगा। इसका क्वांटम इकोसिस्टम इंडस्ट्री में हाई एंड जॉब्स और ग्लोबल इन्वेस्टमेंट को आकर्षित करने का काम करेगा।
यह भी पढ़ें-