Home Tech & Gadget भारत का सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च, 50MP कैमरा, 12GB रैम और कीमत ₹10 हजार से कम

भारत का सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च, 50MP कैमरा, 12GB रैम और कीमत ₹10 हजार से कम

0
भारत का सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च, 50MP कैमरा, 12GB रैम और कीमत ₹10 हजार से कम

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में उन्हीं कंपनियों का राज है, जिन्हें सबसे कम दाम में सबसे तगड़े फीचर्स वाले फोन लॉन्च किए हैं। इस ट्रेंड को समझते हुए अब चाइनीज कंपनी itel ने दो दमदार स्मार्टफोन्स पेश किए हैं, जिनमें देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भी शामिल है। कंपनी ने मार्केट हिलाते हुए itel P55 5G नाम से भारत का सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च कर दिया है। 

ग्राहक लंबे वक्त से 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में 5G स्मार्टफोन की कमी महसूस कर रहे थे और itel का नया डिवाइस उसे दूर करने आ गया है। itel P55 5G में कंपनी ने नेक्स्ट-जेनरेशन कनेक्टिविटी के अलावा कई ऐसे फीचर्स दिए हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार मिल रहे हैं। itel P55 5G की रैम क्षमता वर्चुअल रैम फीचर के साथ बढ़ाने का विकल्प भी यूजर्स को मिल रहा है। 

10 हजार रुपये से कम में बेस्ट हैं ये स्मार्टफोन्स, अपने लिए टॉप-5 में से चुनें

इतनी रखी गई itel P55 5G की कीमत

नए डिवाइस को ग्राहक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद पाएंगे। पावरफुल 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दूसरे 8GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट को ग्राहक 9,699 रुपये में खरीद पाएंगे।

आपको बता दें, इन डिवाइसेज की रैम क्षमता Memfusion Tech के साथ वर्चुअल रैम मिलाकर बताई गई है और इन वेरियंट्स में क्रम से 6GB और 4GB इंस्टॉल्ड रैम मिलती है। यह गैलेक्सी ब्लू और मिंट ग्रीन दो कलर्स में उतारा गया है। 

Flipkart और Amazon पर आपके लिए पहले शुरू होगी सेल, इतना करना होगा

ऐसे हैं itel P55 5G के स्पेसिफिकेशंस

पावरफुल बजट स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है और 50MP Dual AI कैमरा बैक पैनल पर मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 6080 5G प्रोसेसर दिया है। इसमें iPhone के डायनमिक आईलैंड फीचर जैसा डायनमिक बार फीचर मिलता है। 5000mAh बैटरी और 8MP फ्रंट कैमरा वाले itel P55 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस फोन पर कंपनी पूरे 2 साल की वारंटी और फ्री स्क्रीन रिप्लेमेंट भी ऑफर कर रही है। 

[ad_2]

Source link